Watch: अबु धाबी पहुंचे रणवीर सिंह ने किया धमाल, हॉलीवुड सिंगर संग गाया ‘छम्मक छल्लो’ गाना


Ranveer Singh Sings Chammak Challo With Akon: रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे एनरजेटिक एक्टर माने जाते हैं. वह जहां भी जाते हैं अपनी एनर्जी से पूरा माहौल ही बदल देते हैं. आउटफिट को लेकर उनका फैशन तो हर बार सुर्खियों में रहता ही है. हालांकि इस बार उनका सिंगिंग टैलेंट भी उनके चाहने वालों के बीच बज़ बना रहा है.

रणवीर ने एकॉन के साथ गाया ‘छम्मक छल्लो’ पर गाना
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले और फैंस के साथ खुद से जुड़ी हर अपडेट देने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह हॉलीवुड सिंगर एकॉन के साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘रा.वन’ का गाना गाते दिख रहे हैं और इस पर डांस करते हुए नज़र आए हैं. गौरतलब है, इस गाने से एकॉन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. रणवीर और एकॉन की मुलाकात 2022 अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स के दौरान हुई.


News Reels

अबु धाबी में रणवीर सिंह ने किया धमाल
हाल ही में रणवीर सिंह अबू धाबी में F1 रेस इवेंट में शामिल हुए थे. उन्होंने महोत्सव में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया. वह कई बड़े कलाकारों और एथलीटों से मिले और उनसे बातचीत की. अमेरिकी रियलिटी स्टार पेरिस हिल्टन, सुपरमॉडल विनी हार्लो, मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व फुटबॉलर जेसी लिंगार्ड के साथ अपनी मुलाकात की कई झलकें रणवीर ने शेयर की हैं.

रणवीर की फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं. उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ भी है, जिसकी शूटिंग रैपअप की जानकारी भी हाल ही में उन्होंने शेयर की थी.

यह भी पढ़ें- Drishyam 2 Collection Day 4: मंडे टेस्ट में ‘दृश्यम 2’ हुई पास, चौथे दिन किया शानदार कलेक्शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *