Video: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी का वीडियो आया सामने, क्या शव के टुकड़े ले जा रहा था आफताब? – shraddha brutal murder did aaftab carry her body parts in bag at 4 am video went viral – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब सीसीटीवी में कैद
18 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे निकला घर के बाहर
आशंका है कि बैग में ले जा रहा था मृतिका के शव के टुकड़े

देशनई दिल्ली. रोंगटे खड़े कर देने वाले ‘श्रद्धा मर्डर केस’ में अब एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आ गया है. इसमें श्रद्धा वॉकर की हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला दिल्ली में अपने घर के बाहर दिखाई दे रहा है. सुबह करीब 4 बजे घर से बाहर निकले आफताब के कंधे पर एक बैग है. महज 25 सेकंड की यह वीडियो फूटेज 18 अक्टूबर की है. इस हत्याकांड का यह पहला वीडियो है.

सीसीटीवी फूटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि आफताब के कंधे पर काले रंग का बैग और हाथ में नीले रंग का पैकेट है. कयास लगाया जा रहा है कि आफताब अपनी पूर्व लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर के शव के टुकड़े लेकर जा रहा है. हालांकि, दिल्ली पुलिस अभी इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है. गौरतलब है कि यह सीसीटीवी पुलिस के उस दावे के कुछ घंटे बाद सामने आया, जिसमें उसने कहा है कि उसे आरोपी के फ्लैट से भारी भरकम हथियार नुमा चीज मिली है, जिससे हो सकता है आफताब ने श्रद्धा को काटा हो.

Tags: Delhi news, Shraddha murder case





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *