हाइलाइट्स
श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब सीसीटीवी में कैद
18 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे निकला घर के बाहर
आशंका है कि बैग में ले जा रहा था मृतिका के शव के टुकड़े
देशनई दिल्ली. रोंगटे खड़े कर देने वाले ‘श्रद्धा मर्डर केस’ में अब एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आ गया है. इसमें श्रद्धा वॉकर की हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला दिल्ली में अपने घर के बाहर दिखाई दे रहा है. सुबह करीब 4 बजे घर से बाहर निकले आफताब के कंधे पर एक बैग है. महज 25 सेकंड की यह वीडियो फूटेज 18 अक्टूबर की है. इस हत्याकांड का यह पहला वीडियो है.
सीसीटीवी फूटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि आफताब के कंधे पर काले रंग का बैग और हाथ में नीले रंग का पैकेट है. कयास लगाया जा रहा है कि आफताब अपनी पूर्व लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर के शव के टुकड़े लेकर जा रहा है. हालांकि, दिल्ली पुलिस अभी इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है. गौरतलब है कि यह सीसीटीवी पुलिस के उस दावे के कुछ घंटे बाद सामने आया, जिसमें उसने कहा है कि उसे आरोपी के फ्लैट से भारी भरकम हथियार नुमा चीज मिली है, जिससे हो सकता है आफताब ने श्रद्धा को काटा हो.
On Camera: #Aaftab Spotted Carrying Black Bag in Wee Hours of Oct 18, Cops Suspect With Body Partshttps://t.co/cvJjo5gYhj#ShraddhaWalkar #AaftabPoonawala pic.twitter.com/ODxiRpD4IB
— News18.com (@news18dotcom) November 19, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, Shraddha murder case
FIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 05:30 IST