VIDEO: आम आदमी पार्टी के विधायक को भीड़ ने दौड़ाकर पीटा, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हुई बहस – delhi aam aadmi party mla gulab singh yadav beaten – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

दिल्ली के मटियाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक के साथ मारपीट की गई.
सोमवार को श्याम विहार इलाके में बैठक के दौरान विधायक को पीट दिया.
सोशल मीडिया पर विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल.

नई दिल्ली. दिल्ली के मटियाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि आप विधायक गोला ताजपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे, जहां उनपर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की गई. पीड़ित विधायक ने छावला थाने में मारपीट की शिकायत दी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सोशल मीडिया पर आप विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ हुई मारपीट का वीडियो शेयर किया गया है.

हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से इस मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पार्टी दफ्तर में विधायक गुलाब सिंह यादव कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बीच अचानक से विधायक के साथ कार्यकर्ताओं की बहस शुरू हो जाती है. इसके बाद गुस्से में आकर कार्यकर्ता विधायक गुलाब सिंह के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं.

Tags: Aam aadmi party, Delhi





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *