Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर


शुरूआती कारोबार में BSE Sensex पर 347।34 अंक यानी 0।56 फीसदी की गिरावट के साथ 61,485।85 अंक के स्तर पर दिखा। वहीं, NSE Nifty पर 104।50 अंक यानी 0।58 फीसदी की गिरावट के साथ 18,313।60 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं।

इकोनॉमी में मंदी आने की आशंका से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज किया गया। इसका सीधा असर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। प्री-ओपनिंग सेशन में मार्केट में कमजोरी देखने को मिली। हालांकि, मार्केट की शुरुआत फ्लैट रही। शुरूआती कारोबार में BSE Sensex पर 347।34 अंक यानी 0।56 फीसदी की गिरावट के साथ 61,485।85 अंक के स्तर पर दिखा। वहीं, NSE Nifty पर 104।50 अंक यानी 0।58 फीसदी की गिरावट के साथ 18,313।60 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

InterGlobe Aviation

कंपनी की तरफ से अच्छी खबर है। 11 महीने में घरेलु एयर पैसेंजर ट्रैफिक आधार पर 51।19 प्रतिशत बढ़ा है। नवंबर महीने में कंपनी के मार्केट शेयर में कमी दिखी और 56।7 फिसदी से घटकर 55।7 फिसदी पर आ गया है। एविएशन रेगुलेटर DGCA द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा कैलेंडर साल (जनवरी-नवंबर) में घरेलू हवाई यात्री यातायात 52।19 फीसदी बढ़कर 11।05 करोड़ हो गया। नवंबर में यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11।06 फीसदी बढ़कर 1।16 करोड़ हो गया। 

IRCTC

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने इस साल 17 अक्टूबर और 16 दिसंबर के दौरान खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से IRCTC में अतिरिक्त 2।27 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ ही IRCTC में LIC की हिस्सेदारी 5।005 फीसदी से बढ़कर 7।278 फीसदी हो गई।

NBCC India

एनबीसीसी इंडिया को ओडिशा पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन से 69 करोड़ रुपये का कंस्‍ट्रक्‍शन ऑर्डर मिला है। कंपनी को ओडिशा पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन से नए बहुमंजिला क्वार्टर कॉम्प्लेक्स के निर्माण का ठेका मिला है। कंपनी भुवनेश्वर के भोईनगर में मौजूदा 224 क्वार्टरों को तोड़कर 100 क्वार्टर का निर्माण करेगी। ऑर्डर वैल्यू 69।3 करोड़ रुपये है। 

Dabur India

ब्लॉक डील के जरिए प्रमोटर्स डाबर इंडिया में 800 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। प्रमोटरों द्वारा 20 दिसंबर को ब्लॉक डील के माध्यम से 800 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की संभावना है, और ब्लॉक डील मौजूदा बाजार मूल्य 589 रुपये प्रति शेयर से 4 फीसदी छूट पर हो सकती है।

Hindustan Zinc

वेदांता ग्रुप की फर्म और जिंक की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता Hindustan Zinc अपने डीजल से चलने वाले खनन वाहनों को बैटरी से चलने वाले वाहनों में बदलने के लिए 100 करोड़ डॉलर (8270 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है। अगले 5 साल में हिंदुस्तान जिंक कंपनी पूरी तरीके से ग्रीन एनर्जी यूजर बनने की तरफ बढ़ रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *