दिन-भर के कारोबार में उतार-चढाव के बाद भारतीय सूचकांकों में निराशा देखने को मिला। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 गिरावट पर बंद हुए। BSE Sensex में 327.05 अंकों यानी 0.54 फिसदी गिरकर 60657.45 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि Nifty 18042.95 अंकों यानी 1.04 फिसदी की कमी के साथ 18259.10 के लेवल पर बंद हुआ है
आज दुनिया भर से कमजोर संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरूआती फ्लैट हुई। दिन-भर के कारोबार में उतार-चढाव के बाद भारतीय सूचकांकों में निराशा देखने को मिली। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 गिरावट पर बंद हुए। BSE Sensex में 327.05 अंकों यानी 0.54 फिसदी गिरकर 60657.45 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि Nifty 18042.95 अंकों यानी 1.04 फिसदी की कमी के साथ 18259.10 के लेवल पर बंद हुआ है। आज ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहद कमजोर रहे हैं। सेवित्तीय, तेल और गैस शेयरों में नुकसान ने प्रमुख सूचकांकों में गिरावट की स्थिति रही। सभी क्षेत्रों में बिकवाली के बीच बेंचमार्क सूचकांक 4 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर DIVISLAB के शेयर 1.09 फीसदी के उछाल के साथ, MARUTI में 0.43 फीसदी, HDFCLIFE में 0.39 फीसदी, EICHERMOT में 0.08 फीसदी की DRREDDY में 0.07 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर JSWSTEEL में 4.16 फीसदी, HINDALCO में 4.05 फीसदी, COALINDIA में 3.21 फीसदी, TATASTEEL में 2.53 फीसदी और ONGC में 2.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.09 पैसे की कमी के साथ 82.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।