Shraddha Brutal Murder: पुलिस ने छानी महरौली जंगल की खाक, इंसानी शरीर जैसे दो अवशेष मिले – shraddha brutal murder police found two human body parts in mehrauli jungle awful crime – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस फिर पहुंची महरौली के जंगल
इंसानी शरीर के हिस्सों जैसे अवशेष मिले, इनकी होगी जांच
पुलिस ने मृतिका के टीम लीडर करण, शिवानी से की पूछताछ

नई दिल्ली. ‘श्रद्धा मर्डर केस’ में दिल्ली पुलिस की टीम ने शनिवार को भी महरौली के जंगल मे तलाशी ली. पुलिस को यहां से इंसानी शरीर के हिस्से जैसे दो अवशेष मिले हैं. इन हिस्सों को जांच के लिए भेजा जा रहा है. हालांकि, फॉरेंसिक जांच के बाद तय होगा कि यह इंसान के अवशेष हैं या जानवर के. दूसरी ओर, मृतिका श्रद्धा वॉकर के टीम लीडर करण से पुलिस ने करीब 3 घंटे, शिवानी से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की.

श्रद्धा केस में दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों के बयान दर्ज किए. बता दें, गॉडविन और राहुल के अलावा शिवानी म्हात्रे और करण श्रद्धा के टीम लीडर थे. करण ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा ने वॉट्सएप पर क्या मदद मांगी थी. श्रद्धा के वॉट्सएप मैसेज के बाद उसने गॉडविन को उसकी मदद करने के लिए कहा था.

Tags: National News, Shraddha murder case



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *