हाइलाइट्स
श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस फिर पहुंची महरौली के जंगल
इंसानी शरीर के हिस्सों जैसे अवशेष मिले, इनकी होगी जांच
पुलिस ने मृतिका के टीम लीडर करण, शिवानी से की पूछताछ
नई दिल्ली. ‘श्रद्धा मर्डर केस’ में दिल्ली पुलिस की टीम ने शनिवार को भी महरौली के जंगल मे तलाशी ली. पुलिस को यहां से इंसानी शरीर के हिस्से जैसे दो अवशेष मिले हैं. इन हिस्सों को जांच के लिए भेजा जा रहा है. हालांकि, फॉरेंसिक जांच के बाद तय होगा कि यह इंसान के अवशेष हैं या जानवर के. दूसरी ओर, मृतिका श्रद्धा वॉकर के टीम लीडर करण से पुलिस ने करीब 3 घंटे, शिवानी से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की.
श्रद्धा केस में दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों के बयान दर्ज किए. बता दें, गॉडविन और राहुल के अलावा शिवानी म्हात्रे और करण श्रद्धा के टीम लीडर थे. करण ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा ने वॉट्सएप पर क्या मदद मांगी थी. श्रद्धा के वॉट्सएप मैसेज के बाद उसने गॉडविन को उसकी मदद करने के लिए कहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: National News, Shraddha murder case
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 22:42 IST