हाइलाइट्स
औसत डाउनलोड और अपलोड स्पीड के मामले में जियो 4जी टॉप पर
TRAI की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में दी गई जानकारी
जियो ने पिछले महीने 20.3 Mbps की औसत स्पीड
नई दिल्ली. दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जियो 4जी नेटवर्क पर औसत डाउनलोड और अपलोड स्पीड के मामले में टॉप पर है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी दी है. ट्राई ने अक्टूबर में बीएसएनएल को 4जी की स्पीड की सूची से हटा दिया है, क्योंकि कंपनी ने अभी 4G की सेवाएं शुरू नहीं की हैं.
जियो ने पिछले महीने 20.3 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की औसत स्पीड से डाउनलोड रफ्तार में टॉप पर रही.
लिस्ट में टॉप पर जियो
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की लिस्ट में जियो के बाद एयरटेल का नंबर आता है. कंपनी ने अक्टूबर के दौरान 15 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड दर्ज की है. इसके बाद वोडाफोन आइडिया (वीआई) 14.5 एमबीपीएस की स्पीड के साथ तीसरे स्थान पर आती है.
अक्टूबर में जियो की 4जी अपलोड स्पीड सितंबर के 6.4 एमबीपीएस से घटकर 6.2 एमबीपीएस रह गई. हालांकि, कंपनी ने श्रेणी में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 4G network, Reliance Jio, Reliance news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 23:57 IST