हाइलाइट्स
प्रोस्टेट कैंसर के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया जाता है ये मंथ.
पुरुषों को कैंसर के प्रति जागरुक होने की जरूरत है.
भारत में भी तेजी से बढ़ रहे हैं प्रोस्टेट कैंसर के मरीज.
Prostate Cancer Awareness Month: प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला एक आम कैंसर है लेकिन इसके लक्षणों को पुरुषों द्वारा कई बार नजरअंदाज कर दिया जाता है. प्रोस्टेट कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो प्रोस्टेट ग्रंथि में होता है. ये तब होता है जब प्रोस्टेट ग्रंथि में सेल्स नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं. ये कैंसर धीरे-धीरे फैलता है और अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इस कैंसर में मरीज को पेशाब करने में परेशानी, मूत्र में खून, हड्डी में दर्द और इरेक्शन करने में कठिनाई आ सकती है. पुरुषों को इस कैंसर के बारे में जानकारी देने और जागरूक करने के लिए नवंबर के महीने में प्रोस्टेट कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है. चलिए जानते हैं प्रोस्टेट कैंसर अवेयरनेस मंथ की थीम और इतिहास के बारे में.
यह भी पढ़ें- कार्डियक अरेस्ट के पेशेंट्स को CPR के वक्त नजर आती है जिंदगी की रील !
प्रोस्टेट कैंसर अवेयरनेस मंथ का इतिहास
उत्तर अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ, स्वास्थ्य अधिकारी और पुरुषों के प्रोस्टेट स्वास्थ्य व प्रोस्टेट कैंसर से संबंधित व्यक्तियों ने सन् 1999 में इसकी शुरुआत की थी. फिर कनाडा सरकार द्वारा 2015 नंबर से प्रोस्टेट कैंसर जागरुकता माह को मान्यता दी गई. इन संस्थाओं का मुख्य उद्देश्य समाज को पुरुषों में फैल रही कैंसर की बीमारी के बारे में जागरुक करना था.
प्रोस्टेट कैंसर अवेयरनेस मंथ 2022 की थीम
प्रोस्टेट कैंसर अवेयरनेस मंथ 2022 की थीम है- ‘जागरुकता और प्रारंभिक निदान जीवन बचाता है’. इस थीम के माध्यम से पुरुषों को इस रोग के प्रति अवेयर और प्रोत्साहित किया जा रहा है.
प्रोस्टेट कैंसर अवेयरनेस मंथ का महत्व
प्रोस्टेट कैंसर अवेयरनेस मंथ विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है जिसे हर साल नवंबर के महीने में मनाया जाता है. पूरे महीने के दौरान प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती निदान, उपचार और निवारक युक्तियों को समझाने के लिए दुनियाभर में कई संगठनों द्वारा विभिन्न जागरुकता अभियान और गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए चलाया जाता है. प्रोस्टेट कैंसर अवेयरनेस मंथ मुख्य रूप से प्रोस्टेट कैंसर के किसी भी जोखिम से बचने और इसका कारण बनने वाली स्थितियों के निवारण को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है.
यह भी पढ़ें इस्तेमाल करते हैं एलोवेरा तो जान लें इसमें मौजूद एलोइन को कैसे हटाएं
प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला आम कैंसर है. कई मामलों में ये कैंसर काफी खतरनाक और गंभीर हो सकता है. इसलिए वक्त रहते इसके लक्षणों को पहचानना जरूरी है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 10:00 IST