National Epilepsy Day 2022: कब मनाया जाता है राष्ट्रीय मिर्गी दिवस? पढ़ें इस दिन का महत्व, बीमारी के लक्षण – national epilepsy day 2022 date significance history theme and its epilepsy symptoms in hindi – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

17 नवंबर को ‘राष्ट्रीय मिर्गी दिवस’ मनाया जाता है.
मिर्गी आने पर मरीज को बेहोशी और चक्‍कर आ सकते हैं.
मिर्गी से विश्‍वभर में लगभग 50 लाख लोग पीड़ित हैं.

National Epilepsy Day 2022: मुंह से झाग निकलना, चक्‍कर आना, शरीर में जकड़न और बेहोशी जैसे लक्षण मिर्गी की ओर इशारा करते हैं. मिर्गी ब्रेन से जुड़ा एक क्रोनिक रोग है, जिसमें व्‍यक्ति को दौरे पड़ते हैं. ब्रेन की सेल्‍स में अचानक और असामान्‍य रूप से केमिकल रिएक्‍शन होने के कारण दौरा पड़ने लगता है, जिस वजह से व्‍यक्ति बेहोश भी हो सकता है. मिर्गी रोग किसी को भी हो सकता है. यदि समय रहते इसका इलाज कराया जाए तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है. लेकिन अभी भी भारत में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां मिर्गी को तंत्रमंत्र और जादू टोने से ठीक करने की कोशिश की जाती है. जागरूकता की कमी के कारण लगभग तीन चौथाई लोग आवश्‍यक ट्रीटमेंट से वंचित हैं. लोगों की सोच को बदलने और रोग के प्रति जागरूक करने हेतु हर वर्ष 17 नवंबर को ‘नेशनल एपिलेप्‍सी डे’ मनाया जाता है. इसके माध्‍यम से शहरों, गांव और कस्‍बे में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

राष्ट्रीय मिर्गी दिवस का इतिहास
राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाने की शुरुआत 2015 में हुई थी. इंटरनेशनल ब्‍यूरो और इंटरनेशनल लीग अगेंस्‍ट एपिलेप्‍सी द्वारा इसे आयोजित किया गया था. इस दिन देशभर में लोगों को मिर्गी के लक्षणों, कारणों और उपचार के बारे में जानकारी दी जाती है साथ ही लोगों को अपना अनुभव शेयर करने को मौका भी दिया जाता है.

नेशनल एपिलेप्‍सी डे का महत्‍व
– नेशनल एपिलेप्‍सी डे मनाने का मुख्य उद्देश्‍य लोगों को मिर्गी से संबंधित उपचार के बारे में जानकारी देना है. साथ ही कस्‍बों और गांवों में इस दिन लोगों को जरूरी दवाइयां वितरित की जाती हैं.
– डब्‍ल्‍यूएचओ के माध्‍यम से मिर्गी के मरीजों को शराब या अन्‍य मादक पदार्थों से दूर र‍हने की सलाह दी जाती है, ताकि इस बीमारी का सही ढंग से इलाज किया जा सके.
– कई नुक्‍कड़ नाटकों द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Air Pollution से बचाने में कितने कारगर हैं एयर प्यूरीफायर? एक्सपर्ट से जानें हकीकत

मिर्गी के लक्षण
– शरीर में अकड़न
– हाथ व पैरों में झुनझुनी
– मुंह से झाग निकलना
– बेहोशी
– चक्‍कर आना

ये भी पढ़ें: तंबाकू की लत हटाने के लिए बेहतरीन है, सुदर्शन क्रिया जानिए अन्य हेल्थ बेनिफिट्स

एपिलेप्‍सी के कारण
– जन्‍मजात कारण
– ब्रेन में इंफेक्‍शन होना
– सिर में चोट लगना
– लंबे समय तक तेज बुखार का होना
– ब्रेन स्‍ट्रोक

एपिलेप्‍सी एक मस्तिष्‍क से संबंधित बीमारी है, जिसे उपचार द्वारा ठीक किया जा सकता है. इस रोग से पीड़ित लोगों को सरकार के इस अभियान का हिस्‍सा बनकर लाभ उठाना चाहिए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Health, Lifestyle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *