मुंबई. टेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक वो जन अभियान ना बने. अच्छी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस बात का आह्वान करते है, वो खुद एक जन अभियान बन जाता है. अक्सर ऐसा होता था कि सरकार की ओर से कोई अभियान खेड़ा जाता था, लेकिन उसे अपनाने के लिए जनता समय लिया करती थी. मगर जब पीएम मोदी ने लाल किले से स्वच्छा का आह्नान किया, देखते ही देखते ये जन अभियान में तब्दील हो गया. इसे से प्रेरित होकर
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत के पास सबसे लंबा कोस्टल एरिया है. हमारे महासागर हमारी अर्थव्यवस्था हैं. इसकी साफ-सफाई करना और इसकी स्वच्छता की चिंता करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि शौचालय की कमी से बेटियों में कई तरह की बीमारी होती है. लेकिन जब पीएम मोदी ने बच्चियों के लिए टॉयलेट की बात कही, तो ये भी एक जन अभियान बन गया.
#MissionSwachhtaAurPaani | Our oceans are our economy. It is in the interest of nation to preserve health of the young ones: @DrJitendraSingh, MoS Science & Tech, PMO #WorldToiletDay @harpic_india #Sanitation #SaveWater | @akshaykumar @AnchorAnandN pic.twitter.com/sDXn5ynhFM
— News18 (@CNNnews18) November 19, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mission Swachhta Aur Paani
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 17:32 IST