हाइलाइट्स
मेंगलुरु ऑटो ब्लास्ट केस में आरोपित है शारीक.
जांच एजेंसी शारीक से जुड़े सभी संपर्कों की तलाश में जुटी हुई है.
शारीक के माता-पिता की हो चुकी है मौत. अपनी सौतेली मां और मौसी के साथ रहता था.
नई दिल्ली. कोयंबटूर के बाद कर्नाटक के मेंगलुरु में हुए विस्फोट को लेकर एनआईए जांच में जुटी हुई है. इस बीच पुलिस ने बताया कि मेंगलुरु विस्फोट मामले में संदिग्ध मोहम्मद शारिक बहुत ही कम उम्र से कट्टरपंथ की तरफ बढ़ चुका था. साथ ही वह अराफात अली, मुसाबिर हुसैन और मतीन ताहा नाम के तीन आतंकवादी संदिग्धों से मार्गदर्शन लेता था. हाल ही में शारिक के पिता का निधन हो गया था. ऐसे में परिजनों को उम्मीद थी कि वह अपने पिता की दुकान चलाएगा. शारिक की मां अंसीरा का कई साल पहले निधन हो गया था.
अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद, वह अपनी सौतेली माँ, शबनम बानो (पिता की दूसरी पत्नी) और मौसी के साथ रहने लगा. शारिक ने तीर्थहल्ली शहर के डॉ यूआर अनंतमूर्ति सरकारी हाई स्कूल में अपनी कक्षा 10 की पढ़ाई पूरी करने के बाद शारिक ने कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए सरकारी प्रथम श्रेणी के कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन एक साल के भीतर ही उसने छोड़ दिया.
शुरू से ही कट्टरपंथियों के साथ उठता-बैठता था शारीक
नाम न छापने की शर्त पर एक जांच अधिकारी ने बताया कि शारिक का शुरू से ही कट्टरपंथी व्यक्तियों के साथ उठना-बैठना था. शारिक को उन सबसे मार्गदर्शन मिलता रहता था जो राज्य में आतंक से जुड़े नेटवर्क में शामिल थे. ताहा और हुसैन अल-हिंद इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं और कथित तौर पर आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के लिए कर्नाटक में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के मामले में शामिल थे.
आतंकी ताहा पर 5 लाख रुपये का इनाम
कर्नाटक के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक कुमार के अनुसार, हुसैन, ताहा और अली शारिक के संभावित हैंडलर और फाइनेंसर हो सकते हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ताहा पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस शारिक के अल-हिंद मॉड्यूल से संभावित लिंक और दक्षिण भारत में आतंकी मॉड्यूल के विकास में उसकी भूमिका की गहराई से जांच करने की कोशिश कर रही है.
मैसेज भेजने के लिए सीक्रेट कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म का करते थे इस्तेमाल
पुलिस को शारिक के मोबाइल फोन पर एक तस्वीर भी मिली है, जिसमें वह शनिवार को ऑटोरिक्शा में विस्फोट करने वाले संदिग्ध आईईडी कुकर के साथ IS कैडर की तरह आकाश की ओर इशारा करते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने जांच के दौरान पाया है कि शारिक और उसके सहयोगी मैसेज भेजने और लेन-देन के लिए सीक्रेट कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे.
शारिक की बहन के खातों की हो रही है जांच
शारिक की एक बहन है जो तीर्थहल्ली में रहती है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके ‘कथित’ संचालकों द्वारा लेनदेन के लिए उसके खाते का उपयोग किया गया था या नहीं. जांच के करीबी पुलिस अधिकारी ने बताया, “शारिक को मैसूर में अपने किराए के घर में बम बनाने का अभ्यास करते पाया गया था. विस्फोट के लिए खरीदे गए सामान की रकम क्रिप्टोक्यूरेंसी के जरिये दी गई थी.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 23:20 IST