हाइलाइट्स
हर साल नवंबर को देशभर में ‘लंग कैंसर जागरूकता माह’ के तौर पर मनाया जाता है.
साल 2022 की थीम ‘ए ब्रीथ ऑफ प्रिवेंशन’ रखी गई है.
लंग कैंसर के लक्षण और बचाव के प्रति लोगों को शिक्षित करना इसका उद्देश्य है.
Lung Cancer Awareness Month 2022: वर्ष 1995 से लेकर हर वर्ष नवंबर माह को लंग कैंसर अवेयरनेस मंथ 2022 के तौर पर मनाया जाता है. इस महीने प्रत्येक साल देशभर में कई बड़े-बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रम और रैलियां आयोजित की जाती हैं. लंग कैंसर जागरूकता माह का उद्देश्य, लोगों को लंग कैंसर के प्रति जागरूक और शिक्षित करना है. लंग कैंसर एक गंभीर स्थिति है, जिसके मुख्य कारण धूम्रपान और प्रदूषण हो सकते हैं. लंग कैंसर से बचाव करने के लिए नियमित योग और व्यायाम करें, डाइट का ख्याल रखें और समय समय पर फेफड़ों की जांच करवाते रहें. आइए लंग कैंसर अवेयरनेस मंथ के बारे में जानते हैं,
लंग कैंसर जागरूकता माह का इतिहास
हर साल नवंबर के माह को कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत साल 1995 में लोगों के बीच लंग कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की गई थी. लंग कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिससे लोग बड़ी संख्या में पीड़ित हैं. ऐसे में साल 1995 से लेकर अभी तक नवंबर माह को लंग कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है.
लंग कैंसर जागरूकता माह का महत्व
लंग कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान तौर पर प्रभावित कर रही है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ सालों में लंग कैंसर से मरने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है और इससे ज्यादा बढ़ने की उम्मीद भी लगाई जा सकती है. ऐसे में लंग कैंसर के बारे में सही जानकारी और जागरूकता होना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: न्यूट्रिशन का पावर हाउस है बीट रूट, सर्दियों में डाइट में शामिल करना न भूलें
लंग कैंसर जागरूकता माह 2022 की थीम
साल 2022 में नवंबर माह को “लंग कैंसर अवेयरनेस मंथ” के रूप में मनाया जा रहा है. इस साल की थीम “ए ब्रीथ ऑफ प्रिवेंशन” रखी गई है. इस साल लंग कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करने के क्रम में लंग कैंसर के शुरुआती लक्षणों, रिस्क फैक्टर्स और कारणों के बारे में प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके साथ लंग कैंसर से बचाव और लक्षणों से राहत पाने के लिए लोगों को शिक्षित किया जा रहा है. बीते कुछ सालों में लंग कैंसर से पीड़ित और मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, इसीलिए इस साल 2022 को थीम “ए ब्रीथ ऑफ प्रिवेंशन इज बेटर दैन एक्सपेक्टेशन ऑन लॉन्ग टर्म सर्वाइवल” रखी गई है. इस साल लंग कैंसर जागरूकता माह की थीम, लंग कैंसर के संकेत और सही चिकित्सा पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: कुछ ही दिनों में कम करना चाहते हैं वजन तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cancer, Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 11:30 IST