Entertainment News Live: अजय देवगन-तबू स्टारर ‘दृश्यम 2’ ओपनिंग डे से ही सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के पांच दिनों में फिल्म ने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. बता दें कि पहले दिन ‘दृश्यम 2’ की कमाई 15.38 करोड़ रुपये रही. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा और इसने 21.59 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये कमाए. वहीं चौथे दिन भी फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में सफल रही और 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. वहीं अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म की पांचवें दिन की कमाई भी अच्छी रही. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक दृश्यम 2’ ने 5वें दिन भी 11 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 87.01 हो गई है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
करण पटेल का आज 39वां बर्थडे
टीवी एक्टर करण पटेल आज अपना 39वें जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. करण पटेल ने मनोरंजन जगत अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर खुद को जमाया है और शायद इसी वजह से उनका नाम टीवी की दुनिया के सबसे महंगे और अमीर सितारों (Rich Stars) की लिस्ट में शामिल है. करण पटेल (Karan Patel) टीवी के साथ ‘सिटी ऑफ गॉड (City of Gold)’ और ‘शूटआउट एट वडाला (Shootout at Wadala)’ के साथ दो और फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. फैंस को उनके शो का इंतजार रहता है.
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा फिर हुए एक!
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) के बीच काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में खबर आई थी की ये दोनों कपल अलग हो गए हैं ऐसे में अब चारू असोपा के पति राजीव सेन (Rajeev Sen) ने बताया है कि वह अब भी एक्ट्रेस के संपर्क में हैं.