Entertainment News Live: अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’ इस साल बी-टाउन की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनकर उभरी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी जमकर कमाई कर ली है. मंगलवार को भी ‘दृश्यम 2’ ने 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बॉक्सऑफिसइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के 12 दिनों के भीतर ‘दृश्यम 2’ ने कुल 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने मुंबई/गुजरात सर्किट से लगभग 49 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है और वीकेंड तक यह फिगर 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाने की उम्मीद है. इस होल्ड के साथ, ‘दृश्यम 2’ मुंबई/सौराष्ट्र के मार्केट में ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन को मात दे सकती है. दिलचस्प बात यह है कि मौजूदा ट्रेंड से लग रहा है कि ‘दृश्यम 2’ ‘ब्रह्मास्त्र’ के 230 करोड़ रुपये के कलेक्शन से आगे निकल सकती है.
भेड़िया के कलेक्शन में पांचवें दिन आई गिरावट
वहीं ‘दृश्यम 2’ वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर हालिया रिलीज फिल्म ‘भेड़िया’ के लिए बड़ी कॉम्पिटिटर साबित हो रही है. कमाई की बात करें तो फिल्म ‘भेड़िया’ ने पहले दिन 7.47 करोड़ रुपये कमाए थे. रिलीज के दूसरे दिन ‘भेड़िया’ की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये कमाए. वहीं तीसरे दिन रविवार को 11.5 करोड़ की कमाई दर्ज की है. फिल्म के चौथे दिन की कमाई निराशाजनक रही और ‘भेड़िया’ ने सोमवार को कुल 3.85 करोड़ का कारोबार किया. वहीं मंगलवार, यानी पांचवें दिन का कलेक्शन भी आ गया है. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक ‘भेड़िया’ ने मंगलवार को कुल 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 36.90 करोड़ रुपये हो गया है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, ‘भेड़िया’ में कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं.