KRK On Ajay Devgn On Drishyam 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेडेट ‘दृश्यम 2’ सिनेमघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को लेकर काफी तगड़ा हाइप बना हुआ है कि ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी. इस बीच अक्सर अपने ट्वीट के जरिए फिल्मी सितारों पर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने दृश्यम 2 को देखा है. इसके बाद केआरके ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक पर तंज कसा है.
केआरके ने की ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर पर कसा तंज
‘दृश्यम 2’ को लेकर शुक्रवार को कमाल राशिद खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में केआरके लिखा है कि- ‘मैंने अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2′ को देखा है. कुमार जी ने स्पेशल शो में मुझे ये फिल्म दिखाई है. ऐसे में मैं फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन में फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक से ये कहना चाहूंगा कि भाई कम से कम पूरी फिल्म एक सीन का तो फ्रेम चेंज कर देते. वो नहीं किया, हद है यार.’ इस तरह से केआरके ने ‘दृश्यम 2’ की कमियों पर अपनी राय दी है. मालूम हो कि अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म दृश्यम 2 का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब आप सिनेमाघरों में इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.
Kumar Ji Ne special show main film #Drishyam2 Dikhai Hai, Toh film Ke Baare Main Toh Kuch Nahi Kahunga. But I will say to director Abhishek Ki Bhai, Kam Se Kam Full film main Ek Scene Ka Ek frame Toh Change Kar Dete. Woh Bhi Nahi Kiya! Hadd hai Yaar!
News Reels
— KRK (@kamaalrkhan) November 17, 2022
To it’s easy, apko to envelop ki bhi zarurat nahi, sirf koi jhuti izzat de de, bik jate ho aur apna honest review chhupa lete ho @kamaalrkhan
— Garaj (@Chocoboy70) November 17, 2022
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) पर केआरके (KRK) की ओर से दी गई इस प्रतिक्रिया पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक ट्वीट यूजर ने कमाल राशिद खान के खिलाफ ट्वीट कर लिखा है कि ‘आपके लिए ये बहुत आसान है, आपको तो लिफाफा की भी जरुरत नहीं है. सिर्फ कोई झूठी इज्जत दे और आप बिक जाते है. साथ ही अपना ईमानदार रिव्यू छुपा लेते हो.’ दूसरे ट्विटर ने लिखा है कि ‘आज तो तुम समोसा क्रिटिक बन गए हो.’
यह भी पढ़ें- Fatima Sana Sheikh ने किया दर्शकों को एपिलेप्सी डे पर विश, कहा- ‘उन लोगों को कसकर गले लगाएं’