Khakee-The Bihar Chapter: बिहार के टोला सिंह को 17 साल बाद मिली ‘पहचान’, जानिए वेब सीरीज में कैसे मचाया धमाल


रिपोर्ट- मो.सरफराज आलम

सहरसा. कहते हैं कि जज्बा और जोश हो तो एक ना एक दिन मंजिल मिल ही जाती है. बिहार के सहरसा के लाल सतीश बादल ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. अभी हाल में ही रिलीज ‘खाकी बिहार चैप्टर’ वेब सीरीज धूम मचा रही है. इसमें कैलाश सिंह का किरदार काफी चर्चित हो रहा है. इस किरदार को निभाया है सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड के धबौली गांव निवासी मानिक प्रसाद सिंह के पुत्र सतीश बादल ने. आइए जानते हैं इनके 17 सालों के संघर्ष की कहानी…

सतीश बादल ने न्‍यूज़ 18 लोकल को बताया कि वह पिछले 17 वर्षों से रंगमंच से जुड़े हैं. जब 10वीं कक्षा में थे, तो गाने का काफी शौक था. उसी के माध्यम से वह थियेटर तक पहुंचे तो लगा कि अब कुछ आगे बेहतर करुंगा. फिर सहरसा के इप्टा से जुड़े और वहां पर भी कुछ समय तक नाटक किया. उसके बाद पटना के लिए रवाना हो गए. फिर उसके बाद वहां से फिल्मी दुनिया में जाने का नशा चढ़ा और सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्‍ली में अपनी पढ़ाई शुरू कर दी. इस दौरान उनकी मुलाकात दिल्ली के प्रवीण गोवा से हुई जिनका एक थिएटर ग्रुप था. फिर उनके साथ लगभग डेढ़ साल तक काम किया. इसके बाद सिक्किम एनएसडी से एक साल का डिप्लोमा किया. वहां से निकलने के बाद उन्होंने स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया और दो साल तक स्कॉलरशिप से मदद मिली.

2015 में टीवी और फिर फिल्मों…
सतीश बादल का फिल्मी सफर 2015 से शुरू हुआ. मुंबई में शुरुआती दौर में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. कई चुनौतियों से गुजारना पड़ा. इस दौरान वह तमाम डायरेक्टर से भी मिले, लेकिन उन्हें काम नहीं मिला. हालांकि काफी चुनौतियों के बाद एक ऐड में काम करने का मौका मिला, तो वहां जिंदगी बदल गई. साथ ही बताया कि इसके बाद टीवी में काम करने के साथ कई फिल्मों में भी मौका मिला. हालां‍कि कोई बड़ा रोल नहीं मिल सका. आखिरकार अब मैंने वेब सीरीज खाकी में टोला सिंह के रूप में अपनी पहचान बनाई. बता दें कि इसमें सतीश ने एक अपराधी होने के साथ एक सहज आशिक का किरदार निभाया है.

जानें क्‍या है बिहार डायरी?
सतीश बादल सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड के धबौली निवासी कल्याणी देवी व मानिक प्रसाद सिंह के पुत्र हैं. News18 local के साथ खास बातचीत में बताया कि यह फिल्म वर्ष 2000 से 2006 के बीच घटित घटना पर आधारित है. दर्शकों के सामने खाकी बिहार चैप्टर के रूप में सामने रखा है. बिहार डायरी शेखपुरा के तत्कालीन एसपी अमित लोढ़ा का उपन्यास है, जिसमें एक सच्ची घटना का जिक्र किया गया है. वहीं, सतीश बादल इस सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Tags: Bihar News, Success Story, Web Series



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *