Karan Johar ने खोला kajol का राज, बताया किस एक्टर पर हुआ करता था क्रश


Karan Johar Talk About Kajol: ‘कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)’ और ‘कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)’ में एक साथ काम कर चुके काजोल और करण जौहर की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों दिग्गज एक लंबे वक्त से एक दूसरे के गहरे दोस्त रहे हैं. इसी बीच फिल्ममेकर (Film Maker) करण जौहर ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री (Actress) काजोल को लेकर एक खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं कि करण जौहर ने अपनी दोस्त काजोल की किस बात को शेयर कर दिया है.

करण जौहर का खुलासा

दरअसल काजोल मशहूर डांस शो झलक दिखला जा 10 में बतौर गेस्ट शामिल होने वाली हैं. इस शो में काजोल और करण जौहर अपने ही अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आने वाले हैं. उनके बीच होने वाले गेम में शो के होस्ट मनीष पॉल ने काजोल के क्रश के बारे में पूछने पर करण जौहर ने जवाब दिया कि ‘एक वक्त में अक्षय कुमार उनका क्रश हुआ करते थे.’ इस शो से पहले भी करण जौहर खुद कपिल शर्मा के शो इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि ‘एक फिल्म के प्रीमियर में वो अक्षय कुमार को ढूंढ़ रही थी और उस वक्त मैं ही उनका सहारा बना था. काजोल को अक्षय तो नहीं मिले लेकिन हम दोनों एक दूसरे को मिल गए.’

इसके साथ झलक दिखला जा 10 में काजोल भी करण जौहर के बारे में ये बताएंगी कि अगर करण फिल्मकार नहीं होते तो फिर क्या होते. आपको बता दें दोनों दोस्तों के बीच एक बार तनाव भी हो चुका है, जब फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो गया था. हालांकि बाद में दोनों की फिर से दोस्ती हो गई थी.

News Reels

काजोल (Kajol) तनाव के वक्त करण जौहर से इस कदर नाराज हो गई थी कि वो उस साल उनके बर्थडे ब्लैश में भी शामिल नहीं हुई थी. हालांकि करण जौहर (Karan Johar) ने ये भी कहा कि ‘हमेशा काजोल मेरे लिए खास रही हैं और आगे भी रहेंगी.’

‘हमारा देश अभी तक होमोफोबिक सोच में डूबा हुआ है’ जानें क्यों कही Ayushmann Khurrana ने ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *