Johnny-Amber मामले पर बोलीं बेटी लिली रोज डेप, कहा- ‘किसी की जवाबदेही नहीं हूं’


Lily Rose On Johnny-Amber Heard Controversy: हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड पिछले काफी समय से अपने बिगड़ते रिश्ते के कारण चर्चाओं में बने हुए हैं. दोनों ने एक दूसरे पर हाई प्रोफाइल मानहानि का केस ठोका था और इस कोर्टरूम ड्रामे में दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ कई दलीलें पेश की थीं. इस पूरे मामले में एक्टर की बेटी लिली रोज डेप शांत थीं. वहीं उन्होंने अपने पिता से जुड़े विवादों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

पिता के मसलों पर अब तक क्यों शांत थीं लिली?
जॉनी डेप और एम्बर हर्ड से जुड़े निजी विवाद से तो लगभग हर कोई वाकिफ है. ऐसे में हाल ही के इंटरव्यू के दौरान जब लिली रोज से उनके अब तक की चुप्पी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह खुद को अपने विचारों के गुप्त बगीचे का हकदार महसूस करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बात के लिए किसी की जवाबदेही नहीं हैं. यही नहीं उन्होंने अपने पिता के घरेलू मसलों पर तवज्जों देना सही न समझकर अपनी ही कुछ परेशानियों का जिक्र कर डाला. 

उन्होंने कहा, मेरे पूरे करियर के लिए लोग मुझे मेरी जिंदगी के पुरुषों द्वारा इंट्रोड्यूस करना चाहते हैं. उनके मुताबिक, अगर किसी के माता पिता डॉक्टर हैं और बच्चा भी डॉक्टर बन जाता है तो लोग कहते हैं पेरेंट्स डॉक्टर हैं इसलिए बच्चा भी डॉक्टर बन गया, लेकिन ऐसा नहीं है.. वह मेडिकल स्कूल गया और क्वालिफाई कर के मेडिकल की डिग्री हासिल की.

नेपो बेबी’ कहे जाने से खफा हैं लिली रोज
जानकारी के लिए बता दें कि, लिली रोज.. जॉनी डेप और वेनेसा पैराडिस की बेटी हैं. 23 साल की लिजी रोज एक मॉडल हैं, जो हॉलीवुड में अपने दम पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में किसी और की आइडेंटीटी से अपनी पहचान रखना उन्हें पसंद नहीं और खासकर ‘नेपो बेबी’ तो बिल्कुल नहीं. एक स्टार की बेटी होने के कारण अक्सर उनपर नेपो बेबी का टैग लगता रहा है.
 
बताते चलें कि जॉनी डेप और वैनेसा पैराडिस 2012 में अलग होने से पहले 14 साल तक साथ रहे थे. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने एम्बर हर्ड से शादी कर ली. हालांकि यह शादी बहुत लंबे समय तक नहीं चली और दोनों 2016 में ही अलग हो गए. बाद में 2017 में दोनों का तलाक हो गया.

News Reels

यह भी पढ़ें- Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी का डांस देख लोगों ने फेंकीं हरियाणवी क्वीन पर बोतलें, भड़की एक्ट्रेस ने बीच में छोड़ा शो!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *