Kuba Wojciechowski (@Za_Raczke) ने 91Mobiles के साथ मिलकर JioPhone 5G की कथित फर्मवेयर डिटेल्स और प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट का कोड नेम ‘गंगा’ है। इसका मॉडल नंबर LS1654QB5 है। इसे LYF के सहयोग से लॉन्च किया जा सकता है और Jio Phone True 5G moniker नाम से मार्केट में उतारा जा सकता है।
JioPhone 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग JioPhone 5G स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर चलेगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले होगा। यह स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसे 4GB LPPDDR4X रैम और 32GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
बताया गया है कि JioPhone 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और ब्लूटूथ v5.1 होने की बात कही गई है। यह Google Mobile Services और Jio ऐप्स के साथ प्री-लोडेड आएगा।
Jio के नए 5G फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है कहा जाता है कि यह 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रिलायंस ने हाल ही में कन्फर्म किया था कि वह एक बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए Google के साथ काम कर रही है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन की कीमत 8 हजार से 12 हजार रुपये के बीच हो सकती है।