iPhone 15 सीरीज के अगले साल लॉन्च होने की संभावना है। इससे पहले ही इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। लेकिन कई बार शोध के नतीजे भी असल प्रोडक्ट के साथ मेल खा जाते हैं। ऐसे ही एक रिसर्च फर्म ट्रेंड फोर्स ने दावा किया है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में एप्प्ल का अगली जेनरेशन का A17 Bionic चिपसेट देखने को मिलेगा। साथ ही फर्म ने ये भी कहा है कि नॉन प्रो मॉडल्स में A16 Bionic चिप ही कंपनी देगी। एप्प्ल कभी भी अपने स्मार्टफोन की रैम की जानकारी नहीं देती है। वहीं, रिसर्च फर्म का कहना है कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के सक्सेसर ये दोनों मॉडल्स 8GB रैम के साथ आएंगे।
Apple के मार्केटिंग चीफ ग्रेग जॉसवैक ने कहा है कि कंपनी यूरोपियन यूनियन लॉ के साथ चलेगी और आईफोन में यूएसबी टाइप सी चार्जर लेकर आएगी। वहीं, रिसर्च फर्म का अनुमान है कि कंपनी लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप सी पोर्ट दे सकती है। फर्म ने कैमरा के बारे में भी दावा किया है कि अगले साल लॉन्च होने वाली एप्पल सीरीज आईफोन 15 में 8P लेंस देखने को मिलेगा जो कि प्राइमरी कैमरा में होगा। इसके रिजॉल्यूशन के बारे में रिसर्च फर्म ने कोई अनुमान नहीं दिया है। इसका टेलीफोटो कैमरा 10X ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है।
ट्रेंडफोर्स ने यह भी अनुमान लगाया है कि iPhone 15 Pro मॉडल्स में Qualcomm 5G मॉडम देखने को मिल सकता है। वहीं कंपनी अपना खुद का भी मॉडम तैयार कर रही है जिसके 2024 तक तैयार हो जाने की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अगले दो साल में जो आईफोन मॉडल आएंगे, उनमें एप्पल का 5G मॉडम देखने को मिल सकता है।