eSIM की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अगले आईफोन में माइक्रोफोन नहीं होगा। आपको सीधे उस व्यक्ति के पास जाना होगा, जिससे आप बात करना चाहते हैं।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जल्द ही यह iPhone के बजाए एक ई-फोन होगा। आपके पास NFT की तरह एक डिजिटल कॉपी होगी’। घाना के एक यूजर ने लिखा, ‘कल्पना कीजिए कि आप US से नया आईफोन 14 खरीदकर अपने घर घाना पहुंचते हैं और आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि हमारे यहां ई-सिम इस्तेमाल नहीं करते हैं। प्रीमियम आंसू।’
इस फीचर पर भारत में भी रिएक्शन देखने को मिला है। एक भारतीय यूजर ने इस बात पर राहत जताई कि कंपनी ने सिर्फ अमेरिकी मार्केट के लिए eSIMS लॉन्च किया है। उन्होंने लिखा, ‘यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि केवल US में iPhone 14 सीरीज सिम ट्रे के साथ नहीं आएगी। भारत के मामले में यह बहुत अप्रिय हो सकता है। हम अभी तक ई-सिम के लिए तैयार नहीं हैं।’
सोशल मीडिया पर नो eSim हैशटेग के साथ यूजर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। एक निराश यूजर ने लिखा, ‘क्या लोगों को पता है कि #iPhone14 में #nosimtray का क्या मतलब है? हमारे जैसे लोगों का क्या, जो विदेश यात्रा करते हैं? ऐसा लगता है कि मुझे कोई iPhone 13 के बाद कोई iPhone नहीं मिल रहा है । नो #eSim प्लीज।’
बहरहाल, इंडिया में iPhone 14 के दाम 79,900 रुपये से शुरू होते हैं, जबकि आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है और iPhone 14 प्रो मैक्स 1,39,900 रुपये से शुरू होता है। Apple ने बताया है कि iPhone 14 के प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे। आईफोन 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी और आईफोन 14 प्लस की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी।