इसका वीडियो भी सामने आया है, जो काफी दिलचस्प है। TechRax यूट्यूब चैनल चलाने वाला यह यूट्यूबर देखना चाहता था कि ऐपल जिस फीचर का दावा कर रही है, वह काम करता भी है या नहीं। फीचर को टेस्ट करने के लिए उसने एक अच्छी-खासी मेंटेन कार को क्रैश कराने का फैसला किया। इसके लिए यूट्यूबर ने एक ग्राउंड को चुना, जहां कुछ पुरानी बेकार गाड़ियां पार्क थीं। यूट्यूबर ने अपनी कार को पुरानी गाड़ियों के साथ क्रैश कराया।
चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक नया iPhone कार की पैसेंजर सीट के हेडरेस्ट पर बंधा हुआ है। कार को रिमोट कंट्रोलर से कंट्रोल किया जा रहा है और ग्राउंड में खड़ी पुरानी और बेकार गाड़ियों के साथ उसे क्रैश किया जा रहा है। वीडियो देखकर पता चलता है कि क्रैश डिटेक्शन फीचर ने तुरंत काम नहीं किया, जिससे YouTuber हैरान रह गया। हालांकि लगभग 10 सेकंड बाद फोन पर एक नोटिफिकेशन आया, जिसमें लिखा था कि ऐसा लगता है आप दुर्घटना में हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि जब iPhone को एक गंभीर कार दुर्घटना का पता लगता है, तो वह एक अलर्ट शो करता है। करीब 20 सेकंड बाद फोन ऑटोमैटिक ही इमरजेंसी कॉल लगाना शुरू कर देता है। हालांकि कॉल को कैंसल किया जा सकता है। यूट्यूबर एक नहीं, बल्कि दो बार इस फीचर को टेस्ट करता है। दोनों ही बार यह फीचर काम करता हुआ पाया जाता है। हालांकि इस टेस्टिंग में यूट्यूब की कार का हाल बेहाल हो जाता है। वीडियो को कई एंगल से शूट किया गया है, जिससे यह काफी प्रभावित करने वाला बना है।