iPhone 14 की दुबई में क्या है कीमत, क्यों खरीदना है फायदे का सौदा?


क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज Apple ने अपने लेटेस्ट आईफोन सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। नई आईफोन सीरीज में आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल है। अक्सर आपने देखा होगा कि भारत में आईफोन सीरीज की कीमत अमेरिका और दुबई (UAE) की तुलना में कम होती है। कई लोगों को तो आपने ये कहते हुए भी सुना होगा कि वह अपने दोस्तों या करीबियों से बाहर से आईफोन को सस्ती कीमत में मंगवाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि लेटेस्ट लॉन्च हुई आईफोन सीरीज की कीमत दुबई (UAE)  में कितनी है और यह भारत से कितनी ज्यादा कम है। साथ ही साथ अगर आप इसे दुबई से मंगवाते हैं तो क्या इसे भारत में इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं।
 

Apple iPhone 14 सीरीज की भारत में कीमत

कीमत को देखते हुए iPhone 14 की शुरुआती कीमत  79,900 रुपये है। वहीं iPhone 14 Plus की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये है, आईफोन 14 प्रो को 1,29,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आईफोन 14 प्रो मैक्स 1,39,900 रुपये में मिल रहा है।
 

Apple iPhone 14 सीरीज की दुबई (UAE) में कीमत

कीमत की बात की जाए तो iPhone 14 की दुबई में शुरुआती कीमत AED 3,399 यानी कि भारतीय करेंसी में करीब 73,818.38 रुपये है। वहीं iPhone 14 Plus की दुबई में शुरुआती कीमत AED 3,799 यानी कि भारतीय करेंसी में लगभग 82,505.45 रुपये है, आईफोन 14 प्रो को दुबई में AED 4,299 यानी कि भारतीय करेंसी में करीबन 93,364.28 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आईफोन 14 प्रो मैक्स दुबई में AED 4,699 यानी कि भारतीय करेंसी में 1,02,051.35 रुपये में मिल रहा है।
 

Apple iPhone 14 सीरीज की अमेरिका (US) में कीमत

कीमत के मामले में आईफोन 14 की कीमत यूएस में 799 डॉलर यानी कि 63,710 रुपये है। आईफोन 14 प्लस को US में 899 डॉलर यानी कि 63,710.14 रुपये में खरीद सकते हैं। 14 प्रो यूएस में $999 यानी कि 79,657.61 रुपये मिल रहा है। आईफोन 14 प्रो मैक्स की यूएस में शुरुआती कीमत $1,099 यानी कि 87,631.35 रुपये है।
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *