iPhone 13 पर महाबचत ऑफर, इस तरीके से मात्र 18,500 रुपये तक सस्ते में खरीदने का मौका


दिवाली सेल के बाद फिर से Apple iPhone 13 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप अपने लिए आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कीमत में कटौती का लाभ मिल रहा है। आइए आईफोन 13 पर मिलने वाले ऑफर और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

iPhone 13 पर बचत

ऑफर की बात की जाए तो Apple iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट 69,900 रुपये है, लेकिन 4% डिस्काउंट के बाद 66,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो Citi क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक बचत हो सकती है। वहीं Citi क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन 10 प्रतिशत यानी कि 2,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इसके अलावा सिटी डेबिट कार्ड से पेमेंट पर 1500 रुपये की छूट मिल सकती है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना या मौजूदा फोन देने पर 18,500 रुपये की बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो प्रभावी कीमत कम सकती है।
 

iPhone 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो iPhone 13 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170 x 2532 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 128GB ROM दी गई है। कैमरा की बात करें तो इस आईफोन में f/1.6 अपर्चर के साथ 12MP का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह iOS 16.1 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें A15 Bionic चिप दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में इस आईफोन की लंबाई 146.7mm, चौड़ाई 71.5mm, मोटाई 7.7mm और वजन 174 ग्राम है। सेंसर के लिए इसमें फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है। बैटरी के लिए इसमें 3240mAh की बैटरी दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *