नई दिल्ली. बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने सुंदरबन अंतरराष्ट्रीय सीमा को बड़ा फैसला लिया है. अब भारत-बांग्लादेश को जोड़ने वाली सुंदरबन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की महिला प्रहरियों को भी तैनात किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के अंर्तगत आने वाली सुंदरबन अंतरराष्ट्रीय सीमा एक दुर्गम लंबी जलीय सीमा है. अब यहां बीएसएफ के पुरुष जांबाजों के साथ सुरक्षा बल की महिला वीरांगनाएं भी बार्डर की रक्षा में तैनात नजर आएंगी. इस क्षेत्र में महिला पहारियों की तैनाती महिला तस्करी, अन्य सीमा पार अपराध पर निगरानी को बेहतर और सुदृढ़ बनाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 18:54 IST