हाइलाइट्स
देश में कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं
फ्लू संक्रमण को लेकर अस्पतालों में अलग ओपीडी बनाने के निर्देश
एक बार फिर कोविड 19 जैसी गाइडलाइन फॉलो करने की हिदायत
लखनऊ. देश भर में तेजी से पैर पसार रहे हांगकांग फ्लू एच3एन2 को लेकर लखनऊ के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों (Lucknow Hospitals) में अलर्ट जारी है. बेड रिजर्व कर दिए गए हैं. आइसोलेशन वार्ड (Isolation Wards) बनाए जा रहे हैं. बैठकें चल रही हैं. आप समझ सकते हैं कि स्थिति कितनी गंभीर है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जिस फ्लू (Influenza) को लेकर चारों और हाहाकार मचा है, उससे आपको कैसे बचाव करना चाहिए. इस बारे में एक्सपर्ट ने News18 के साथ खास बातचीत की.
लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया इस फ्लू से बचने के लिए सबसे पहले इसके लक्षण पहचानना जरूरी है. अगर आपके आसपास किसी व्यक्ति में लक्षण दिख रहे हैं, तो उसे तुरंत अस्पताल जाने की सलाह दें और उससे उचित दूरी बनाकर रखें. इस फ्लू के प्रमुख लक्षण हैं : खांसी लंबे वक्त तक रहना, गले में दर्द, नाक बहना, नाक बंद रहना, सिर दर्द, तेज बुखार और शरीर दर्द.
डॉ. त्रिपाठी ने बताया लोगों को एक बार फिर से Covid-19 के समय के ही प्रोटोकॉल अपनाने चाहिए जैसे मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें. भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
गर्भवती महिलाएं
बुजुर्ग
बच्चे
मधुमेह व ब्लड प्रेशर रोगी
सांस या दमे के रोगी
लखनऊ जिले के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताए गए लक्षणों के अलावा दस्त, उल्टी, सांस फूलना, थकान महसूस होना, ठंड लगना जैसे लक्षण भी इस फ्लू के बताते हुए कहा मरीजों का इलाज अलग ओपीडी में करने के लिए सभी अस्पतालों को कहा गया है. उन्होंने बताया इस फ्लू की चपेट में आए मरीजों के सैंपलों की जांच प्रदेश भर की लैब्स में की जा रही है. अग्रवाल ने कहा कि घबराने की बात नहीं है, बस सतर्क रहें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 12:27 IST