Hera Pheri 3 में कार्तिक आर्यन नहीं बनेंगे ‘राजू’, मेकर्स ने किया बड़ा बदलाव!


हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) के लिए लेटेस्ट अपडेट आया है जो काफी चौंकाने वाला है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी, जो 2000 में आई थी, इस वक्त अपने तीसरे पार्ट के लिए चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में राजू का किरदार निभाने के लिए कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जा रहा है। जैसे ही यह बात मीडिया में फैली, फैन्स ने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ बगावत शुरू कर दी। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ‘No Akshay Kumar No Hera Pheri 3’ ट्रेंड होने लगा। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर जो खबर आई है, वह और  भी चौंकाने वाली है। 

हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार के नहीं होने की बात तो तय हो चुकी थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन होंगे, यह भी तय हो चुका है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन को अक्षय कुमार के किरदार राजू का रोल नहीं दिया जाएगा। बल्कि मेकर्स ने इस किरदार को फिल्म से हटा ही दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ई टाइम्स के हवाले से यह खबर सामने आई है कि कार्तिक आर्यन अब फिल्म में एक अलग ही किरदार निभाते दिखाई दे सकते हैं। जबकि अक्षय कुमार के किरदार राजू को फिल्म से हटा ही दिया गया है। 

इसकी वजह अक्षय कुमार के लिए फैन्स का प्यार भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर ‘No Akshay Kumar No Hera Pheri 3’ तेजी से ट्रेंड हो रहा है। लोग फिल्म में अक्षय कुमार को ही देखना चाहते हैं। लेकिन अक्षय कुमार खुद भी इस बात को कह चुके हैं कि वो हेरा फेरी 3 में काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह कार्तिक आर्यन को लिए जाने पर फैन्स खासे नाराज हैं। सोशल मीडिया जैसे ट्विटर आदि पर अक्षय को फिल्म में वापस लिए जाने की मांग हो रही है। यही वजह हो सकती है कि मेकर्स ने फिल्म से राजू को किरदार को ही हटा दिया है। 
हेरा फेरी 3 का निर्देशन अनीस बाज्मी के हाथ में होगा, ऐसा कहा जा रहा है। फिल्म में पहले की तरह परेश रावल और सुनील शेट्टी भी दिखाई देंगे लेकिन अक्षय कुमार नहीं होंगे। इस तिकड़ी को फ्रेंचाइजी के पहले दो भागों में बहुत पसंद किया गया था। ‘हेरा फेरी’ 2000 में आई थी और उसके बाद फिल्म का दूसरा भाग ‘फिर हेरा फेरी’ 2006 में रिलीज किया गया था। अब लगभग 16 साल के बाद फिल्म का तीसरा भाग बनने जा रहा है। हेरा फेरी 3 के लिए अभी तक किसी एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि फिल्म में अक्षय कुमार के रोल की भरपाई के लिए मेकर्स क्या नया करने वाले हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *