Gujarat Polls: बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ में मोहन कोंकणी पर लगाया दांव, 20 साल में पहली बार किसी ईसाई को बनाया उम्मीदवार – gujarat polls bjp big move fields mohan konkani 1st christian candidate in 20 years congress stronghold vyara – News18 हिंदी


अहमदाबाद. गुजरात चुनावों की सरगर्मी के बीच राज्य की व्यारा विधानसभा सीट से बड़ी खबर है. बीजेपी ने 20 साल बाद यहां से किसी ईसाई को उम्मीदवार को बताया. बीजेपी ने मोहन कोंकणी पर यह दांव लगाया है. 48 साल के कोंकणी कांग्रेस के चार बार के विधायक पुनाजी गामित के खिलाफ ताल ठोंकेंगे. व्यारा विधानसभा क्षेत्र में 2.23 लाख मतदाताओं में से 45 फीसदी वोटर ईसाई हैं. यह क्षेत्र आदिवासी बहुल तापी जिले के अंतर्गत आता है. खास बात यह है कि यह सीट कांग्रेस का गढ़ है.

64 साल के गामित ने धर्म परिवर्तन कर लिया था. उसके बाद साल 2007 से वह यहां से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. साल 2017 में भी उन्होंने बीजेपी के चौधरी अरविंदभाई रुस्मीभाई को 24.414 मतों से हराया था. सामाजिक कार्यकर्ता और किसान कोंकणी साल 1995 में बीजेपी के सदस्य हैं. साल 2015 में तापी जिला पंचायत चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के नेता माजवी चौधरी को हराया था.

जनता का मुझे समर्थन- कोंकणी
बीजेपी से विधानसभा का टिकट मिलने के बाद कोंकणी ने कहा कि वह पार्टी के आभारी हैं. पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है. मैं निश्चिंत हूं कि एक दिसंबर को मैं व्यारा में इतिहास रचूंगा. व्यारा का राजनीतिक परिदृश्य बेहतर हुआ है और मुझे 72000 ईसाई मतदाताओं को समर्थन है. दूसरी ओर, बीजेपी के एक नेता ने सवाल के जवाब में कहा कि अब ‘सबका साथ-सबका विकास’ का युग है. जानकारी के मुताबिक, चुनाव की इस सरगर्मी के बीच बीजेपी के कई राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करने 18 नवंबर को गुजरात के कई विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. यहां 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान है.

बीजेपी के कई मंत्री करेंगे प्रचार-प्रसार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते यहां जनता को संबोधित करेंगे. बता दें, पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात में मतदान होगा. जबकि, दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों के लिए उत्तरी गुजरात और मध्य चुनाव में मतदान होगा. बीजेपी साल 1995 में यहां लगातार 6 विधानसभा चुनाव जीती है. वह अपनी विजय के लिए सभी तरह की रुकावटें दूर कर रही है.

Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Elections, National News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *