Fog Alert: दिल्ली से UP-बिहार तक कोहरे का कोहराम, 5 दिनों तक आफत की चादर में लिपटे रहेंगे ये राज्य; जान लें IMD का अलर्ट


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक कोहरे का कोहराम (Fog Update) दिख रहा है. दिल्ली समेत देश के उत्तरी मैदानी हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बहुत घना कोहरा (Dense fog) छाया रहा. आज सुबह जब दिल्लीवालों की नींद खुली तो राजधानी कोहरे की मोटी चादर में लिपटी दिखी. इतना ही नहीं, राष्ट्रीय राजधानी में विजिबिलिटी घटकर 25 मीटर तक रह गई और घने कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ, गाड़ियों की रफ्तार थम गई. वहीं, यूपी-बिहार, हरियाणा और पंजाब में भी कोहरे का कहर देखने को मिला, जिसकी वजह से सड़क हादसे भी हो रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाले दिनों में कोहरे का कोहराम जारी रहेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ चार-पांच दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा होने की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में अगले पांच दिन ‘घने से बहुत घना कोहरा’ छाया रह सकता है, जिससे ट्रेनों तथा उड़ानों को रद्द किया जा सकता है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है.

उत्तर भारत में कोहरे का कहर! UP से लेकर पंजाब तक, सड़क हादसों में 11 लोगों की दर्दनाक मौत; दर्जनों घायल

आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोहरे की मोटी परत दिखी. वहीं, उत्तर भारत में ठिठुरन भी महसूस की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है, 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है.

किस वजह से कोहरे का कोहराम
मौसम विभाग के मुताबिक, सिंधु-गंगा के मैदानी हिस्सों में निचले क्षोभमंडलीय स्तर पर नमी और हल्की हवा चलने के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन रात/सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कोहरे की वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. आईएमडी ने एक परामर्श जारी करते हुए कहा कि राजमार्गों पर वाहन चलाने में मुश्किलों के कारण वाहनों के बीच टक्कर होने की आशंका है.

कोहरे से बचने की क्यों जरूररत?
मौसम विभाग ने कहा कि लंबे समय तक कोहरे के संपर्क में रहने से गले में खराश, खांसी और अस्थमा से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इससे आंखों में जलन या संक्रमण भी हो सकता है. उसने यात्रियों को लंबा सफर करने पर पानी तथा दवा जैसे जरूरी सामान साथ रखने की सलाह दी.

Tags: Fog, IMD forecast, Weather Alert



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *