Flipkart बिग बिलियन डेज सेल 2022 में सैमसंग स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर
सैमसंग ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है कि स्मार्टफोन्स के कौन से वेरिएंट पर छूट दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। सेल से पहले ही Galaxy S22+ और Galaxy F23 पर ऑफर लाइव हैं। वहीं, Galaxy S21 FE 5G पर ऑफर 19 सितंबर को लाइव होंगे, जबकि Galaxy F13 के ऑफर 22 सितंबर को फ्लिपकार्ट प्लस कंस्यूमर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
सैमसंग ने ऐलान किया है कि Galaxy S21 FE 5G की खरीद पर कंस्यूमर्स 57 फीसदी की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, चुनिंदा मॉडलों पर 24,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का एडिशनल ऑफर भी है। खबर लिखते समय Galaxy S21 FE 5G की भारत में कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 49,999 रुपये लिस्ट है, जबकि एमआरपी 74,999 रुपये है।
इसी तरह से Samsung Galaxy S22+ को डिस्काउंट के बाद 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 69,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत फ्लिपकार्ट पर 88,999 रुपये लिस्ट है। इन फोन्स की एमआरपी क्रमश: 1,01,999 रुपये और 1,05,999 रुपये है।
Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन जो मौजूदा वक्त में 13,499 रुपये कीमत पर लिस्ट है, उसे 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी प्रकार, गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन 8,499 रुपये में उपलब्ध होगा। इसका 64GB स्टोरेज मॉडल अभी फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये में लिस्ट है।