FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत पर अल्मोड़ा की सड़कों पर निकले फुटबॉल प्रेमी, जमकर मनाया जश्न


अल्मोड़ा. फुटबॉल के इतिहास में ऐसा शायद पहली बार हुआ, जब फाइनल मुकाबले में सभी की सांसें थम गईं हो. कतर में खेले गये फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच में हुए महामुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को मात दी. इस बेहद रोमांचक मैच में पेनल्टी शूटआउट में आये नतीजे में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 के अंतर से हराया. अर्जेंटीना की जीत के बाद भारत के कई शहरों में जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनने की बधाई दी और कहा कि यह मैच यादगार रहेगा.

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी अर्जेंटीना की जीत पर फुटबॉल और खेलप्रेमियों ने जश्न मनाया. फीफा वर्ल्ड कप 2022 अर्जेंटीना के जीतने पर अल्मोड़ा में जश्न का माहौल देखने को मिला. देर रात फुटबॉल प्रेमियों ने यहां जुलूस निकालकर जगह-जगह पर अर्जेंटीना की जीत की खुशी में जश्न मनाया. इस दौरान फुटबॉल खेलते हुए भी लोग नजर आए. अल्मोड़ा के कैंट से होते हुए बाजार से जुलूस निकाला गया और चौघानपाटा में इसका समापन किया गया. अर्जेंटीना के जीतने पर फुटबॉल प्रेमी ‘मेसी-मेसी’ के नारे लगाते हुए नजर आए.

बता दें कि अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में लियोनेल मेसी का जादू एक बार फिर से देखने को मिला. इस जीत के साथ ही मेसी ने अपना सपना पूरा कर लिया है. उन्होंने अपने शानदार खेल से एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया और आलोचकों को चुप करा दिया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 12:53 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *