राजेंद्र शर्मा
शिमला.हिमाचल प्रदेश में डीजल चोरी (Diesel Theft) का खेल चल रहा है. हिमाचल में डीजल सस्ता होने की वजह से यहां से इसकी तस्करी (Peddling) पड़ोसी राज्यों में की जा रही है. अब मामले का भंडाफोड़ हुआ है और आबकारी विभाग ने पेट्रोल पंप (Petrol Pump) मालिक को नोटिस और 1 करोड़ रुपये जुर्माना ठोका है.
दरअसल, जयराम सरकार के समय बददी में पेट्रोल-पंपों से डीजल तस्करी का खुलासा हुआ है. एक ही पेट्रोल पंप से पिछले अप्रैल से लेकर अब तक नौ करोड का डीजल तस्करी कर हरियाणा और झारखंड में बेच दिया गया. हैरानी की बात तो यह है कि यह सब डीसी सोलन और एसपी सहित पूरा प्रशासनिक अमला इससे बेखबर रहा.
आपके शहर से (शिमला)
हरियाणा में हिमाचल से 9 रुपये प्रति लीटर के करीब डीजल सस्ता हैं. ऐसे में तस्करों ने नायाब तरीका निकाला. हिमाचल के पट्रोल पंपों से नौ करोड़ रुपये का डीजल बाहरी राज्यों के लिए चला गया. यह खुलासा राज्य कर विभाग की छापेमारी के दौरान हुआ. विभाग ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया था.
जानकारी के मुताबिक, बद्दी के इस पेट्रोल पंप को केंद्रीय बिक्री कर की चोरी और जुर्माने के तौर पर एक करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है और पंद्रह दिन के भीतर रकम को जमा करने के आदेश दिए हैं.
नहीं पकड़े गए टैंकर
बद्दी स्थित इस पेट्रोल पंप पर राज्य कर विभाग की टीम ने दस्तावेजों का औचक निरीक्षक करने के लिए दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में एक टीम भेजी थी. दस्तावेजों का अवलोकन करने पर अहम जानकारी मिली. हालांकि, जिन टैंकरों से यह तस्करी होती रही, उन्हें नहीं पकडा गया. चूंकि, कर विभाग कर चोरी का ही मामला पकड़ सकती है. नियमों के मुताबिक पेट्रोल पंपों से कोई भी टैंकर भर कर बाहरी राज्यों को नहीं ले जा सकता. यह नियमों के विपरीत है, लेकिन जयराम सरकार की नाक के नीचे यह सब बेरोकटोक चलता रहा. कहा जा है कि फर्जी बिल बनाए गए.
ऑयल निगम देता है मंजूरी
पेट्रोल पंपों से बड़े कारखानों और निमार्ण कार्यों के लिए इंडियन आयल निगम की मंजूरी के बाद ही टैंकरों को भरने की अनुमति दी जाती हैं. यह टैंकर तीन हजार लीटर से कम के होते है और इसके लिए पेट्रोल पंपों पर अलग से जेंटरी का प्रबंध होता हैं, लेकिन यहां पर 12 हजार लीटर के टैंकर सरेआम सडकों पर घूमते रहे.
सरकार ने भेजा है नोटिसः अफसर
राज्य आबकारी व कराधान आयुक्त युनुस ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के संचालक को एक करोड रुपये का कर और जुर्माना भरने का नोटिस दिया गया हैं. आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Congress, Himachal Government, Himachal pradesh, Petrol diesel price, Petrol diesel prices
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 12:17 IST