धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के खेरली गांव के रहने वाले 20 साल के मनोज लोधा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहे हैं. इतना कि लोग उन्हें अब ‘धौलपुर का खली’ कहने लगे हैं. लोग उन्हें यूूं ही खली नहीं बुला रहे, बल्कि इसके पीछे की वजह खुद ग्रेट खली हैं. दरअसल, कुछ दिनों पूर्व रेसलर दी ग्रेट खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वो पहलवान अब्दुल्ला पठान के साथ दिखाई दे रहे थे, जिसमें उन्होंने अब्दुल्ला को एक हाथ से सिलेंडर उठाने की चुनौती दी थी.
उस वायरल वीडियो में अब्दुल्ला सिलेंडर नहीं उठा पाए थे. जबकि, खली ने आराम से सिलेंडर उठा दिया था. इस वीडियो को देखने के बाद खेरली के मनोज ने एक हाथ से सिलेंडर उठाने की ठानी. अब मनोज का एक हाथ से सिलेंडर व दो हाथों से मोटरसाइकिल उठाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
बिना जिम गए ही मनोज ने बनाई बॉडी
मनोज के कारनामे को लेकर उनके गांव के लोग भी उत्साहित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर मनोज को सही मार्गदर्शन व प्रशिक्षण मिल जाए तो वो वेट लिफ्टिंग में प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं. वहीं, मनोज ने बताया कि वो कभी जिम नहीं गए और गांव में ही रहकर अपने स्तर पर कसरत करते हैं.
परिवार की आर्थिक स्थिति है कमजोर
मनोज लोधा ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. दी ग्रेट खली का वीडियो को देखने के बाद मुझे प्रेरणा मिली कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं, और मैंने ऐसा किया. वो कहते हैं कि वो भी वेट लिफ्टिंग व रेस्लिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं. मनोज व उनके परिजनों ने राज्य सरकार से आर्थिक मदद देकर आगे बढ़ाने की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 17:47 IST