Delhi News: राज्यपाल ने की शाही इमाम बुखारी से चर्चा, जामा मस्जिद में प्रवेश कर सकेंगी महिलाएं – women can now enter in jama masjid delhi lg vk saxena spoke to shahi imam bukhari – News18 हिंदी


नई दिल्ली. नई दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी से कहा है कि वह मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश को बंद न करें. उनकी बात को इमाम बुखारी ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने अपील की है कि यहां आने वाले मस्जिद का सम्मान और उसकी पवित्रता बनाए रखें. गौरतलब है कि ऐतिहासिक जामा मस्जिद में लड़कियों के प्रवेश पर पाबंदी गला दी गई थी. मस्जिद प्रबंधन ने तीनों एंट्री गेट पर एक नोटिस बोर्ड लगा दिया था. इसमें लिखा था, ‘जामा मस्जिद में लड़कियों का अकेले दाखिल होना मना है.’ मतलब कि लड़की के साथ अगर कोई पुरुष अभिभावक नहीं है, तो उन्हें मस्जिद में प्रवेश नहीं मिलेगा.

इस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जामा मस्जिद प्रबंधन के इस फैसले की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री रोकने का फैसला बिलकुल गलत है. जितना हक एक पुरुष को इबादत का है, उतना ही एक महिला को भी. मैं जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी कर रही हूं. इस तरह महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है.’

Tags: Delhi news, National News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *