Cirkus: क्रिसमस पर धमाल करेगी रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की फिल्म, इस दिन आ रहा है ट्रेलर


Ranveer Singh’s Cirkus Release Date: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्में खास होती हैं और दर्शकों को बांधने के लिए फिल्म में सारा मसाला होता है. रोहित अगली फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) है, जिसमें उनके पसंदीदा एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में हैं. यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में हैं. हालांकि अब इनके फैंस को फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

क्रिसमस पर आ रही है ‘सर्कस’
हाल ही में रणवीर सिंह ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी आगामी फिल्म सर्कस की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके बाद फिल्म के प्रमोशन की तैयारी शुरू होगी. उन्होंने बताया था कि फिल्म को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए मेकर्स के कुछ मास्टर प्लान्स हैं. बताते चलें कि इससे पहले रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी ‘सिम्बा’ में काम कर चुके हैं. दोनों एक बार फिर फिल्म ‘सर्कस’ के लिए साथ आए हैं. इनकी यह फिल्म आने वाले 23 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर यानी 23 तारीख को रिलीज होगी. 


News Reels

इस दिन आ रहा है ‘सर्कस’ का ट्रेलर
फैंस फिल्म ‘सर्कस’ के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्कस के निर्माता ट्रेलर को दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि ट्रेलर 1 से 3 दिसंबर के बीच बड़े पैमाने पर जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म के दो बड़े गाने भी रिलीज किए जाएंगे, जैसा कि रोहित शेट्टी की हर फिल्म के साथ होता आया है. 

बताते चलें कि यह पीरियड कॉमेडी फिल्म है, जो की बीते जमाने की फिल्म ‘अंगूर’ पर बेस्ड है. फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगी. वहीं यह पहला मौका होगा, जब रणवीर इस फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- Video: गुरु रंधावा की बाहों में दिखीं शहनाज गिल, पोस्ट में पंजाबी सिंगर ने फैंस से पूछा ये सवाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *