Breaking News in Hindi LIVE: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर


Image Source : INDIA TV
हिंदी ब्रेकिंग न्यूज।

Breaking News Highlights: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स…

Latest India News

Live updates :Breaking News in Hindi LIVE 03 December

Refresh


  • 7:09 AM (IST)
    Posted by Vineet Kumar

    कोच्चि एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

    जेद्दाह (सऊदी अरब) से कोझिकोड (केरल) आ रहे स्पाइसजेट के एक विमान को उसकी हाइड्रोलिक प्रणाली में खराबी की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार शाम को कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में चालक दल के छह सदस्यों और 197 यात्रियों सहित कुल 203 लोग सवार थे। प्रवक्ता के मुताबिक, कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरने वाली स्पाइसजेट-एसजी 036 उड़ान को कोच्चि की ओर मोड़ने के बाद शाम 6.29 बजे यहां हवाईअड्डे पर आपात स्थिति की घोषणा की गई। प्रवक्ता ने कहा, ‘बी737-8 मैक्स विमान को आपात स्थिति में रात 9:19 बजे रनवे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।’