Blue ball: क्या है पुरुषों में होने वाली ‘ब्लू बॉल’ की समस्या और क्या हैं इसके कारण, यहां समझें


हाइलाइट्स

ब्लू बॉल पुरुषों में ‘एपिडीडिमल हाइपरटेंशन’ के लिए इस्तेमाल होने वाली टर्म है.
यह समस्या गंभीर नहीं है लेकिन इसके कारण रोगी को असहज महसूस हो सकता है.
इस बीमारी के लक्षण नजर आने पर तुरंत निदान और उपचार जरूरी है.

Blue ball: ब्लू बॉल पुरुषों में ‘एपिडीडिमल हाइपरटेंशन’ के लिए इस्तेमाल होने वाली टर्म है. यह टेस्टिकल्स में होने वाली दर्द को कहा जाता है. कुछ लोग इस समस्या को यौन उत्तेजना के बाद अनुभव करते हैं, जिसके कारण उन्हें ऑर्गज्म का अनुभव नहीं होता. यह लक्षण तब नजर आते हैं जब कामोत्तेजना के दौरान टेस्टिकल्स में ब्लड जमा हो जाता है, जिससे यदि व्यक्ति बहुत देर तक उत्तेजित रहता है तो उनमें दर्द होता है. हालांकि, यह समस्या अनकम्फर्टेबल हो सकती है, लेकिन यह अधिक समय तक नहीं रहती. ब्लू बॉल एक विवादास्पद विषय है, क्योंकि इसके एक्सिस्ट्स पर कोई मेडिकल कंसेंसस नहीं है. इस विषय पर बहुत कम शोध भी हुआ है. आइए जानें इस समस्या के बारे में और अधिक विस्तार से.

ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए हेल्दी फूड पिरामिड में कौन से फूड्स शामिल करने चाहिए, जानिए

ब्लू बॉल के क्या हैं लक्षण ?
मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार यह समस्या गंभीर नहीं है. एक बार इरेक्शन के कम होने के बाद यह समस्या कम हो जाती है और जेनिटल्स में रक्त का प्रवाह सामान्य हो जाता है. इसके लक्षण इस प्रकार हैं:
-दर्द
-डिस्कम्फर्ट
-हैवीनेस
इसके नाम के अनुसार टेस्टिकल्स आमतौर पर नीले नहीं होते हैं. लेकिन, अगर टेस्टिकल्स में नीले या पर्पल निशान देखें, तो यह गंभीर इशू हो सकता है.

ब्लू बॉल के कारण क्या हैं?
जब मेल सेक्सुअल ऑर्गन्स उत्तेजित होते हैं, तो ब्लड फ्लो को अधिक वॉल्यूम की अनुमति देने के लिए पेनिस और टेस्टिकल्स की ब्लड वेसल्स फैल जाते हैं. समय के साथ, यह ब्लड पेनिस के एक्सपैंड और स्टिफ होने का कारण बनता है. आमतौर पर, यह ब्लड ऑर्गज्म के बाद या शारीरिक उत्तेजना में कमी के परिणामस्वरूप निकलता है. कुछ लोगों के जेनिटल एरिया में बहुत अधिक रक्त स्टे कर सकता है, जो एक एक्सटेंडेड पीरियड के बिना किसी उत्तेजना के रिलीज या डिक्रीज के उत्तेजित हो सकते हैं. इससे दर्द और परेशानी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: वजन कम करने के नाम पर सिर्फ एक ही तरह की डाइट से रहे सावधान, नुकसान पहुंचा सकता है यह

टेस्टिकल्स में दर्द के अन्य कारण
टेस्टिकल्स में दर्द के अन्य कारण भी हो सकते हैं,जैसे:
-डायबिटिक न्यूरोपैथी
-एपिडिडीमाइटिस
-इंफेक्शन
-किडनी स्टोन्स
-मम्प्स
-टेस्टिकुलर कैंसर
-प्रोस्टेटाइटिस
-टाइट पैन्ट्स

Tags: Health, Lifestyle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *