Bigg Boss 16 में एक तरफ जहां Contestants के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे है, वहीं घर में Tina Dutta, Sumbul Touqeer Khan और Shalin Bhanot के बीच लव एंगल ने भी सभी का ध्यान खींचा है. अब हाल के एपिसोड में Sumbul Confession रूम में अपने पिता से फोन पर बात करेंगी. इस दौरान Sumbul के पिता कहते हैं कि बेटा आपको टीना और शालीन को उनकी औकात दिखानी है नेशनल टीवी पर. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या Sumbul अपने पिता की दी हुई सीख पर खरा उतर पाएगी या नहीं.