हाइलाइट्स
नवजात शिशुओं में स्टूल के रंग में बदलाव का कारण उसकी उम्र, डाइट और हेल्थ हो सकती है.
शिशुओं के पूप से आप उनकी सेहत के बारे में जान सकते हैं.
नवजात शिशुओं का पूप अधिकतर काला होता है.
Baby poop: जन्म के बाद पहले कुछ दिनों, हफ्तों और महीनों में नवजात शिशु के पूप (मल) का रंग और कंसिस्टेंसी में बदलाव आता है. नवजात शिशुओं में स्टूल के रंग में बदलाव का कारण उसकी उम्र, डाइट और हेल्थ आदि हो सकते हैं. नवजात शिशुओं का पूप अधिकतर काला होता है. हालांकि, थोड़े बड़े बच्चों के स्टूल का रंग पीला और ब्राउन हो सकता है. ब्रेस्ट मिल्क और फार्मूला से भी शिशु के स्टूल पर प्रभाव पड़ता है. लाल और सफेद रंग का पूप किसी हेल्थ प्रॉब्लम का प्रतीक हो सकता है. अगर आपको लगता है कि आपके शिशु को डायरिया या कब्ज है, तो आपको तुरंत मेडिकल हेल्प लेना चाहिए. यानी, बेबी पूप से आप समझ सकते हैं उसकी सेहत का हाल. आइए जाने इस बारे में विस्तार से
ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए हेल्दी फूड पिरामिड में कौन से फूड्स शामिल करने चाहिए, जानिए
बेबी पूप और शिशु की सेहत: इनके बीच में कनेक्शन को समझिए
मायोक्लिनिक के अनुसार पीला, मटमैला बाउल मूवमेंट ब्रेस्टफीडिंग करने वाले शिशुओं के लिए सामान्य है. बेबी पूप के बारे में अगर बात की जाए, तो इसके कई शेड सामान्य हैं. जानते हैं कि बेबी पूप शिशु की सेहत के बारे में क्या बताता है:
-काला या डार्क ग्रीन- जन्म के बाद शिशु का पहला स्टूल काला होता है.
-येलो-ग्रीनिश- जैसे ही शिशु ब्रेस्ट मिल्क डाइजेस्ट करना शुरू करते हैं, तो ब्लैक स्टूल की जगह शिशु येलो-ग्रीनिश स्टूल पास करता है.
-लाइट पीला- ब्रेस्टफीडिंग करने वाले नवजात शिशु का स्टूल लाइट येलो रंग का होता है.
-येलो या टेन- अगर आप अपने शिशु फार्मूला देते हैं, तो उनका पूप पीला या टेन के साथ ही कुछ हरा हो सकता है. जैसे ही शिशु सॉलिड फूड लेना शुरू करता है, तो उनका स्टूल और भी अलग रंग का हो सकता है.
कब लें डॉक्टर की सलाह?
अगर आप शिशु के बाउल मूवमेंट के रंग और कंसिस्टेंसी को लेकर चिंता में हैं तो डॉक्टर की सलाह लें, खासतौर पर अगर यह इस प्रकार हो:
-शिशु के जन्म के बहुत दिनों के बाद स्टूल का रंग काला होना
-लाल या ब्लडी रंग
-सफेद रंग का स्टूल
-अचानक स्टूल का फ्रीक्वेंट और वॉटरी होना
-पूप का सामान्य से कम फ्रीक्वेंट और हार्ड, ड्राई और पास करने में मुश्किल होना
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle, Parenting
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 21:11 IST