हर साल की तरह आने वाले प्रो मॉडल ने Apple के आईफोन लाइनअप में आउटगोइंग प्रो की जगह ली है। साफ शब्दों में कहें तो कंपनी ने 2021 में आए iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को बंद कर दिया है। आईफोन 13 प्रो सीरीज कुछ बड़े अपग्रेड लेकर आई थी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ LTPO डिस्प्ले, एक बेहतर ट्रिपल कैमरा सिस्टम और बेहतर बैटरी लाइफ समेत काफी कुछ शामिल था।
इसके अलावा कंपनी ने 2019 में पेश किए iPhone 11 को भी बंद कर दिया, जिसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 4GB रैम, 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और काफी कुछ शामिल था। सबसे आखिर में Apple ने 2020 में पेश किए iPhone 12 Mini को भी बंद कर दिया है। यह पहला Mini iPhone था, जिसमें 5G कनेक्टिविटी थी और लॉन्च के समय OLED डिस्प्ले के साथ सबसे किफायती आईफोन भी था।
अब वर्तमान में Apple iPhone की लिस्ट में ये आईफोन हैं शामिल: आईफोन एसई थर्ड जनरेशन (2022), आईफोन 12, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Apple ने ऑफिशियली इन पुराने iPhone मॉडल की बिक्री बंद कर दी है। हालांकि ये दुनिया भर के रिटेलर्स पर बिक्री के लिए स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेंगे। अब iPhone 11 के बंद होने के साथ Apple सिर्फ 5G कनेक्टिविटी वाले आईफोन ही उपलब्ध करवाता है।