Anushka Sharma और Virat Kohli ने मुंबई में रेंट पर लिया सी-फेसिंग फ्लैट, इतने लाख रुपये है किरा


Anushka Virat New House: बॉलीवुड के पावर कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ अपनी केमिस्ट्री के लिए ही नहीं जाने जाते हैं, बल्कि दोनों अपनी लग्जीरियस लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. महंगी गाड़ियों से लेकर शानदार प्रॉपर्टीज तक, विराट और अनुष्का करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं. हाल ही में, कपल ने एक और प्रॉपर्टी खरीदी है, जो बेहद महंगी है.

दरअसल, अनुष्का और विराट कोहली ने मुंबई के जुहू में एक आलीशान फ्लैट किराए पर लिया है. उनकी सी-फेसिंग फ्लैट का प्रति महीना किराया आपके होश उड़ा देगा. कपल ने अपने फ्लैट के लिए हर महीने 2.76 लाख रुपये का किराया दे रहा है. खबरों की मानें तो कपल ने इसी साल अक्टूबर में ये फ्लैट खरीदा है.

अनुष्का-विराट ने खरीदा नया घर

लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट को एक्सेस करने वाले एक रियल एस्टेट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का और विराट ने जूहू में 1650 स्क्वायर फीट का एक सी-फेसिंग फ्लैट खरीदा है, जो हाई टाइड बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित है. कपल ने पहले ही इसे फ्लैट के लिए 7.50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था. इसका सौदा भी 17 अक्टूबर 2022 को हो गया था. अभी तक इस फ्लैट का मालिकाना हक पूर्व क्रिकेटर समरजीतसिंह गायकवाड़ के पास था.

News Reels


इन महंगी घरों के मालिक है कपल

अनुष्का और विराट के पास घर की कमी नहीं है. दोनों अपने पैसों को अच्छे से इनवेस्ट करना जानते हैं. कपल के पास मुंबई के अलावा अलीबाग और गुरुग्राम में भी लग्जीरियस घर हैं. वर्तमान समय में दोनों मुंबई के वर्ली में सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये बताई जाती है. यहां दोनों अपनी बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) के साथ रहते हैं. वर्ली के अलावा कपल के पास मुंबई के वर्सोवा में भी एक फ्लैट है. अब उनके पास एक और संपत्ति ऐड हो गई है.

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं ‘डोली अरमानों की’ फेम Neha Marda, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की मैटरनिटी शूट की ये तस्वीर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *