Anti Obesity Day 2022: डायबिटीज से कैंसर तक का कारण बन सकता है मोटापा, इन 5 बीमारियों का है सबसे ज्यादा खतरा


Anti Obesity Day 2022: हर साल 26 नवंबर को एंटी ओबेसिटी डे मनाया जाता है. ओबेसिटी को सामान्यतौर पर हम मोटापे के नाम से जानते हैं. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को मोटापे और इससे होने वाली शारीरिक बीमारियों के बारे में जागरूक करना है. कई लोग ऐसी अनहेल्दी लाइफस्टाइल अपनाते हैं जिसकी वजह से कम उम्र में ही तेजी से मोटापा बढ़ने लगता है और बढ़ते वजन से डायबिटीज और कैंसर तक गंभीर बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. अगर समय रहते मोटापे को कंट्रोल नहीं किया गया तो इससे बड़ी परेशानी हो सकती है.

क्लीवलैंड क्लीनिक की खबर के अनुसार मोटापा एक बेहद जटिल और पुरानी बीमारी है जिससे हम अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करके बच सकते हैं. मोटापा सामान्यतौर पर शरीर में अधिक वसा के जमने की वजह से बढ़ता है लेकिन कई बार यह खराब स्वास्थ्य की वजह से भी हो सकता है. मोटापा बढ़ने से कई तरह की गंभीर बीमारियों का भी खतरा कई गुना बढ़ जाता है.

ओबेसिटी के प्रकार: हेल्थ एक्सपर्ट बॉडी मास इंडेक्स के आधार पर मोटापे को वर्गीक्रत करते हैं. यदि आपका बीएमआई 25.0 और 29.9 किग्रा के बीच है, तो वे आपको अधिक वजन वाली श्रेणी में आएंगे. सामान्यतौर पर मोटापा 3 प्रकार का होता है.

– क्लास I ओबेसिटी: बीएमआई 30 से <35 किग्रा
– क्लास II ओबेसिटी: बीएमआई 35 से <40 किग्रा
– क्लास III ओबेसिटी: बीएमआई 40+ किग्रा

ज्यादा गुड़ खाने से आपकी सेहत हो सकती है खराब, सर्दियों में संभलकर करें सेवन, जानें इसके नुकसान

मोटापे से मेटाबॉलिक परिवर्तन
मेटाबॉलिज्म हमारे शरीर के कार्यों को करने के लिए कैलोरी को ऊर्जा में परिवर्तन करने की प्रक्रिया है. शरीर में वसा अधिक होने से मोटापा बढ़ता है और इससे मेटाबॉलिज्म प्रक्रिया तेजी से प्रभावी होती है. मेटाबोलिक सिंड्रोम मोटापे का एक सामान्य कारक है और कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

टाइप 2 डायबिटीज: मोटापा होने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा सबसे ज्यादा होता है. मोटापा टाइप 2 डायबिटीज को लगभग सात गुना बढ़ा देता है. एक्सपर्ट की मानें तो वजन कम करके, संतुलित और पौष्टिक डाइट प्लान तैयार करके इस खतरे से बचा जा सकता है.

हृदय रोग: बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड शुगर, और शरीर में सूजन ये सभी हृदय रोग को बढ़ाने के सबसे बड़े कारक के रूप में जाने जाते हैं. इसमें कोरोनरी धमनी रोग, स्ट्रोक, हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है. बीएमआई बढ़ने के साथ साथ ये सभी जोखिम और तेजी से बढ़ जाते हैं.

Momos के दीवानों हो जाएं सावधान! ज्यादा ‘मोमो प्रेम’ आपको कर सकता है बीमार, जानें इसके सबसे बड़े नुकसान

फैटी लिवर डिजीज: अधिक वसा होने से यह धीरे धीरे यकृत में जमा होने लगती है. लिवर में जब ज्यादा वसा जमा हो जाती है तो इससे लिवर में सूजन आ जाती है और यदि समय पर इलाज न कराया गया तो इससे हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है.

पित्त की पथरी: हाई कोलेस्ट्रॉल से पित्ताशय की थैली में पथरी होने की संभावना कई गना बढ़ जाती है. भारत में करीब 10-20 प्रतिशत लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. जब पित्ताशय में मौजूद पित्त में अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल एंजाइम नहीं घुल पाता तब यह धीरे धीरे जमा होने लगता है और यह एक ठोस आकार ले लेता है.

कुछ कैंसर: मोटापे की वजह से  कई तरह के कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है. मोटापा गर्भाशय, गर्भाशय ग्रीवा, अंडाशय, स्तन कैंसर, पित्ताशय की थैली का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर की संभावना को बढ़ा देता है.

मोटापे से शरीर में डायरेक्ट इफेक्ट
– अस्थमा
– ओबेसिटी हाइपोवेंटिलेशन सिंड्रोम
– ऑस्टियोआर्थराइटिस
– बैक पेन
– गाउट की समस्या
– डिप्रेशन

ओबेसिटी के इन डायरेक्ट इफेक्ट्स
मोटापे अप्रत्यक्ष तरीक से भी शरीर को प्रभावित करता है. इससे होने वाली कुछ इनडायरेक्ट बीमारियां निम्नलिखित हैं…

– मेमोरी की दिक्कत
– अल्जाइमर रोग
– डिमेंशिया डिजीज
– फिमेल इनफर्टिलिटी
– पैनक्रियाटिक कैंसर
– ब्रेस्ट कैंसर

Tags: Health, Lifestyle, Obesity



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *