Annu Kapoor से लाखों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, बैंक खाते से उड़ाए थे इतने रुपये


Annu Kapoor News: बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि अन्नू कपूर के साथ धोखाधड़ी हुई है. उनसे एक शख्स ने लाखों रुपए ठगे हैं. अब इस मामले ने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्नू कपूर से केवाईसी के नाम पर 4.36 लाख रुपये ठगने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने यह गिरफ्तारी लगभग दो महीने बाद मुंबई के अंधेरी से की है. आरोपी का नाम आशीष पासवान बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैंक के 3.08 लाख की राशि को फ्रीज कर दिया है.  

इस तरह उड़ा लिए थे अकाउंट से पैसे

अन्नू कपूर ने अपनी शिकायत में कहा था कि कुछ महीने पहले ही उन्हें एक शख्स ने फोन पर जानकारी दी थी कि उनका केवाईसी अपडेट नहीं है. शिकायत में एक्टर ने बताया था कि उसने बैंक डिटेल्स और ओटीपी शेयर करने को कहा था. अन्नू ने भी उसे बैंक का कर्मचारी समझकर सारी जानकारी शेयर कर दी थी. इसके बाद उनके खाते से सारे पैसे निकाल लिए गए थे. अन्नू ने बताया था कि उन्हें इस बात की जानकारी बैंक के कस्टमर केयर से फोन आने के बाद हुई.

News Reels

‘बैंक से आई थी कॉल’

एक्टर ने बताया था कि बैंक की तरफ से आई कॉल से उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ हुई है और उनके खाते से पैसे निकाले गए हैं. जिसके बाद में उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. वहीं वर्कफ्रंट की  बात करें तो अन्नू कपूर आखिरी बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आए थे. फिल्म में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा अन्नू कपूर के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं, एक्टर जिसकी तैयारी में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Drishyam 2 Collection Day 6: ‘दृश्यम 2’ की बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई जारी, छठे दिन कमाए इतने करोड़

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *