Amazon Great Indian Festival 2022 सेल में Apple iPhone 12 पर डिस्काउंट
ऑफर की बात करें तो iPhone 12 की डिस्काउंट वाली कीमत 39,999 रुपये या उससे भी कम हो सकती है जो कि अमेजन इंडिया की वेबसाइट से पता चला है। आईफोन 12 की यह कीमत डिस्काउंट और ऑफर इस्तेमाल करने के बाद कम हो सकती है। 23 सितंबर से शुरू होने वाली इस सेल में ग्राहकों को लाभ मिलेगा।
वर्तमान में iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की Amazon पर कीमत 49,900 रुपये है। इसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट 56,900 रुपये में लिस्टेड है। वहीं टॉप एंड 256GB स्टोरेज वेरिएंट 64,900 रुपये में उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के लिए यह Black, Green, Purple और Red कलर ऑप्शन में आता है।
iPhone 12 पर बैंक ऑफर
बैंक ऑफर की बात की जाए तो iPhone 12 की खरीद पर अगर SBI क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान किया जाता है तो 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक की बचत की जा सकती है। अन्य ऑफर की बात करें तो इस दौरान एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सटेंड वारंटी और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का मौका भी दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि iPhone 12 को साल 2020 में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था जो कि 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत थी। वहीं 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये और टॉप एंड 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,900 रुपये थी।
Apple iPhone 12 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस के मामले में Apple iPhone 12 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। प्रोसेसर के लिए इसमें Apple A14 Bionic SoC दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।