Amazon पर बंपर डील, iPhone 14 को 17,050 तक सस्ती कीमत में खरीदने का मौका!


अगर आप Apple iPhone 14 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको एक बार अमेजन पर चल रही Amazon Great Indian Festival Sale पर नजर डालनी चाहिए। जी हां अमेजन सेल में हाल ही में एप्पल द्वारा लॉन्च किए गए iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए आईफोन 14 की डील और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

iPhone 14 पर ऑफर

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone 14 के 128GB स्टोरेज और (प्रोडक्ट) रेड वेरिएंट को 79,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर इस आईफोन को ईएमआई पर खरीदा जाए तो हर महीने सिर्फ 3,817 रुपये देने होंगे। बैंक ऑफर के जरिए 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 1250 रुपये) Citi क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिल रहा है। वहीं  Citi क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अब बात करते हैं इस डील की सबसे बड़ी खासियत की, जिसमें एक्सचेंज ऑफर द्वारा पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 15,550 रुपये की बचत की जा सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर है। अगर एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो iPhone 14 की प्रभावी कीमत 62,850 रुपये तक हो जाएगी। इस दौरान कुल बचत 17,050 रुपये की हो सकती है।
 

iPhone 14 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170 x 2532 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर के लिए यह Apple A15 Bionic  पर काम करता है। आपरेटिंग सिस्टम के लिए इसमें iOS 16 दिया गया है। कैमरा के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *