Acne scar treatment: मिल गया मुंहासे के निशान को खत्म करने की तकनीक, अब हमेशा के लिए गायब होंगे दाग-धब्बे – how to remove acne pimples scars naturally and permanently scientist develop new technology – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

वैज्ञानिकों ने कील-मुंहासे को हटाने के लिए माइक्रोनिडलिंग विधि की एक तकनीकी इजाद की है
माइक्रोनिडलिंग विधि एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है जिसमें बहुत ही सूक्ष्म निडिल का इस्तेमाल किया जाता है.

Treatment of acne scar: टीनएज में कील-मुंहासे साधारण सी बात है. अधिकांश युवाओं को कील-मुंहासों के दौर से गुजरना पड़ता है. कील-मुंहासों को हटाना आसान नहीं है. हालांकि टीनएज गुजर जाने के बाद कील-मुंहासे अपने आप खत्म हो जाते हैं लेकिन 3-4 साल का दौर चेहरे के लिए बहुत बुरा रहता है. जब कील-मुंहासे समय के साथ गायब हो जाते हैं तो कुछ लोगों में इन कील-मुंहासे के दाग-धब्बे रह जाते हैं जो बहुत दिनों तक शर्मिंदगी का एहसास कराते हैं. आम तौर पर चेहरे से इन दाग-धब्बों को हटाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बहुत कम मामलों में क्रीम से सौ फीसदी दाग-धब्बे जाते हैं. जब चेहरे पर दाग-धब्बे नहीं हटते तो ये और एंबेरेसिंग हो जाते हैं. अब वैज्ञानिकों ने इसका समाधान खोज लिया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इन कील-मुंहासे से बने दाग-धब्बे को पूरी तरह से हटाया जा सकता है और यह क्रीम के मुकाबले ज्यादा असरदार भी है.

इसे भी पढ़ें- Diabetes in morning : आखिर क्यों सुबह-सुबह ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, जानें एक्सपर्ट की राय

कोलेजन को सक्रिय किया जाता
साइंसडेली  की खबर के मुताबिक रतजर्स यूनिवर्सिटी (Rutgers University) के वैज्ञानिकों ने कील-मुंहासे को हटाने के लिए माइक्रोनिडलिंग विधि की एक तकनीक इजाद की है जिससे दाग-धब्बे की जगह बहुत छोटी सी निडल को घुसाई जाती है और इससे स्किन के नीचे कोलेजन को सक्रिय कर दाग-धब्बे को हमेशा के लिए खत्म करने को प्रोत्साहित किया जाता है. रतजर्स यूनिवर्सिटी में डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर बाबर राव ने अपने साथी शोधकर्ताओं के साथ लगभग 60 मरीजों पर इसका सफल प्रयोग किया है. बाबर राव ने बताया कि एक्ने स्कार और डार्क स्किन यानी पिंपल्स के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे वाले मरीजों में माइक्रोनिडलिंग विधि से प्रत्येक दो सप्ताह में एक बार इलाज किया गया. 12 सप्ताह तक माइक्रोनिडलिंग विधि से इलाज करने के बाद चेहरे से दाग-धब्बे हमेशा के लिए गायब हो गए.

क्या है माइक्रोनिडलिंग विधि
माइक्रोनिडलिंग विधि एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है जिसमें बहुत ही सूक्ष्म निडिल का इस्तेमाल किया जाता है. इस निडिल को दाग-धब्बे वाली जगहों में घुसाया जाता है. इससे कोलेजन का उत्पादन बढ़ जाता है और दाग-धब्बे अपने आप घटने लगते हैं. फिलहाल इसके लिए ग्लायकोलिक एसिड केमिकल क्रीम को दाग-धब्बे वाली जगहों पर लगाई जाती है लेकिन यह क्रीम स्किन के उपरी लेयर को भी हटा देती है जिसके कारण स्किन खराब दिखने लगती है. शोधकर्ताओं ने दोनों विधि से दाग-धब्बे को हटाने के लिए प्रयोग किया जिसमें माइक्रोनिडलिंग तकनीकी ज्यादा कारगर साबित हुई.

Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Skin care



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *