हाइलाइट्स
2014 में बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी.
घटना पारादीप ओडिशा के तिर्तोल थाना क्षेत्र में हुई थी.
कोर्ट ने दोनों आरोपियों को मौत की सजा सुनाई है.
पारादीप: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले की एक फास्ट-ट्रैक अदालत ने आठ साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई.
अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह घटना यहां के तिर्तोल थाना क्षेत्र में 2014 में हुई थी जब बच्ची एक दुकान से चॉकलेट खरीदकर घर लौट रही थी. उसी दौरान चार लोग उसे सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया एवं बाद में पीड़िता की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS के सर्वर हैकिंग मामले को लेकर एक्शन में गृह मंत्रालय, हुई हाई लेवल मीटिंग
यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पॉक्सो) अदालत ने दो आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. अदालत ने शेख आसिफ और शेख अलीक को सामूहिक बलात्कार और हत्या सहित अन्य आरोपों में दोषी ठहराया और मौत की सजा सुनाई थी. अदालत ने 27 गवाहों के बयानों पर गौर करने के बाद फैसला सुनाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Child death, Minor girl rape murder, Odisha news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 21:13 IST