Samsung के अपकमिंग स्मार्टफोन को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है जहां पर इसका मॉडल नम्बर A346N मेंशन किया गया है। इसमें ARM MT6877V/TTZA प्रोसेसर बताया गया है जिससे संकेत मिलता है कि यह फोन Dimensity 1080 चिप से लैस होकर आ सकता है। इसमें 6जीबी रैम भी देखने को मिल सकती है। लिस्टिंग में फोन को परफॉर्मेंस कोर भी बताए गए हैं। इसमें दो कोर 2.6GHz के बताए गए हैं जबकि 6 कोर 2GHz क्लॉक स्पीड पर बताए गए हैं।
इसके अलावा फोन को बेंचमार्क स्कोर्स भी यहां से सामने आ जाते हैं। जिसके मुताबिक इस फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 778 पॉइट्ंस का स्कोर किया है जबकि मल्टी कोर टेस्ट में 2322 पॉइंट्स का स्कोर किया है। फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आ सकता है। इससे पहले इसे Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया था जिसके मुताबिक इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले बताई गई थी।
इसे Samsung Galaxy A33 का सक्सेसर बताया गया है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। Samsung Galaxy A33 की भारत में कीमत 28,499 रुपये से शुरू होती है। फोन में Exynos 1280 SoC चिप है और 8 जीबी तक रैम दी गई है। हाल ही में Galaxy A34 के रेंडर्स भी लीक हुए थे जिनमें फोन ग्रेफाइट, लाइम, वॉयलेट और सिल्वर कलर में दिखाया गया था। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा भी दिखाया गया था और वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले देखा जा सकता था। यह 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है, ऐसा कथित तौर पर कहा गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।