6000mAh बैटरी, 4GB रैम, MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ Infinix Hot 20 Play भारत में लॉन्च, जानें कीमत


Infinix ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Hot 20 Play भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इसे 10 हजार रुपये से कम के प्राइस सेग्मेंट में लॉन्च किया है। फोन को रेसिंग ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन, फैंटेसी पर्पल और लूना ब्लू में पेश किया गया है। इस फोन की खास बात इसकी बैटरी भी है जो कि 6000एमएएच की है। इसके अलावा फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।  
 

Infinix Hot 20 Play की कीमत, उपलब्धता

Infinix Hot 20 Play को कंपनी ने 8,999 रुपये में लॉन्च किया है जिसमें इसका सिंगल 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। कलर वेरिएंट्स में रेसिंग ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन, फैंटेसी पर्पल और लूना ब्लू का ऑप्शन दिया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा, जिसकी सेल 6 दिसंबर से शुरू होगी। 
 

Infinix Hot 20 Play के स्पेसिफिकेशंस

फोन में 6.82 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसमें पंच होल डिजाइन है। इसका रिजॉल्यूशन 1640 x 720 पिक्सल का है। रिफ्रेश रेट 90Hz का है जबकि टच सैम्पलिंग रेट 120Hz का है। फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश है। डिवाइस के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फ्रंट में यह सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। 

प्रोसेसिंग के लिए हॉट 20 प्ले में MediaTek Helio G37 चिपसेट मिलता है। इसमें 4जीबी रैम दी गई है और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा यह 3जीबी वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 10 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 6000एमएएच है जिसके साथ में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिल जाता है। इसके अलावा यह 3.5mm हेडफोन जैक के साथ भी आता है। साउंड के लिए डीटीएस ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *