Vivo Y02 की रिलीज डेट सामने आ गई है। हालांकि कंपनी की ओर से यह घोषित अधिकारिक डेट नहीं है। लेकिन एक टिप्स्टर ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कहा है कि फोन 28 नवंबर को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही टिप्स्टर ने फोन के डिजाइन एलिमेंट्स को लेकर भी एक फोटो के साथ खुलासा किया है। मायस्मार्टप्राइस के साथ मिलकर टिप्स्टर पारस गुगलानी ने बताया है कि Vivo Y02 में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिलेगा। इसमें रियर कैमरा मॉड्यूल आयताकार डिजाइन में दिया जा सकता है। लेकिन कटआउट सर्कुलर होगा। फोन में सिंगल रियर कैमरा होगा, जिसके साथ में एलईडी फ्लैश भी दिया जाने की संभावना है।
फोन की बिल्ड फीचर्स के बारे में बताते हुए टिप्स्टर ने कहा है कि फोन में प्लास्टिक बैक पैनल आने की संभावना है। राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखने को मिल सकता है। फोन में 3जीबी रैम और 5000एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है। स्क्रीन के किनारों पर बेजल बहुत ही पतले रहने वाले हैं जो फोन को मॉडर्न लुक देने में मदद करेंगे। लेकिन चिन मोटी होने की बात कही गई है।
Vivo Y02 को लेकर इससे पहले आए लीक में कहा गया था कि यह फोन 6.51 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, यह MediaTek Helio P22 SoC से लैस होगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन की कीमत 8,499 रुपये के करीब होने की बात कही गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।